रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूर और कोलकाता नाइट राइडर्स अपने दूसरे मुकाबले में बुधवार को आमने सामने होंगी। कोलकाता ने अपने पहले मुकाबले में गत चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को एकतरफा अंदाज में छह विकेट से शिकस्त दी थी जबकि बेंगलुरु की टीम पंजाब किंग्स के खिलाफ दो विकेट पर 205 रन का विशाल स्कोर बनाने के बावजूद उसका बचाव नहीं कर पायी थी।
हेड टू हे़ड रिकॉर्ड
पिछले सत्र में यह दोनों जब आखिरी बार मिले थे तो कोलकाता के सामने बैंगलूरू की बल्लेबाजी धाराशाही हो गई थी। यह मैच कोलकाता ने बड़े अंतर से जीत लिया था और यहां से ही कोलकाता का अलग रंग दर्शकों को दिखा था। ऐसा ही कुछ हे़ड टू हेड रिकॉर्ड में भी दिखता है। कुल 29 मैचों में से 16 कोलकाता ने जीते हैं और 13 बैंगलोर ने जीते हैं। अभी की स्थिति में भी कोलकाता बैंगलोर पर 20 दिखाई देती है।
दोनों टीमों की ताकतें
बैंगलूर ने बल्लेबाजी में दिखाया दम
पहले मुकाबले में कप्तान फाफ डु प्लेसिस (88) ने विस्फोटक अर्धशतक बनाया था जबकि पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 32) ने तूफानी पारियां खेली थीं। टीम ने सिर्फ 2 विकेट ही गंवाए थे। बल्लेबाजी टीम की शुरु से ही ताकत थी और कोलकाता के खिलाफ भी इस ही ताकत के साथ टीम उतरेगी। ग्लेन मैक्सवेल की कमी भी टीम को अभी तक नहीं खली है।
कोलकाता की टीम संयोजन है शानदार
पहले मैच से ही दिख गया कि कोलकाता साल 2021 का पिछला फॉर्म लेकर मैदान पर उतरी है। गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक टीम ने सबकुछ परफेक्ट किया। गेंदबाजी में कमजोर कड़ी माने जा रहे उमेश यादव ने तो 4 ओवरों में 20 रन देकर चेन्नई के दोनों ओपनर्स को सस्ते में आउट कर मैन ऑफ द मैच का पुरुस्कार जीता।
इसके अलावा श्रेयस अय्यर की कप्तानी में कहीं लगा ही नहीं कि वह अपरिपक्व हैं। आईपीएल 2022 का पहला मैच श्रेयस अय्यर की कप्तानी के लिए खासा शानदार रहा। सबसे पहले तो उन्होंने टॉस जीता उसके बाद उन्होंने पॉवरप्ले से पहले स्पिनर्स को नहीं लाया। फील्ड पर भी वह चुस्त फील्डर रहे और उन्होंने एक रन आउट किया।
बैंगलूरू की है लचर गेंदबाजी
बेंगलुरु को अगले मुकाबले में जीत की पटरी पर लौटना है तो उसे अपनी गेंदबाजी और फील्डिंग में भी सुधार करना होगा। बेंगलुरु के गेंदबाजों ने मैच में 21 वाइड सहित 22 अतिरिक्त रन भी दिए थे। बेंगलुरु को यदि जीत की राह पकड़नी है तो उसके कप्तान डू प्लेसिस को अपनी गेंदबाजी में सुधार करने के लिए कहना होगा। रीटेन किए गए मोहम्मद सिराज ने 4 ओवरों में 59 रन तो हसरंगा ने 4 ओवरों में 40 रन पंजाब के खिलाफ लुटाए थे।
कोलकाता की टीम ने जिस तरह पहले मैच में प्रदर्शन किया उसमें कोई कमजोरी ढूंढना बाल की खाल निकालने के जैसा होगा। टीम के ना सिर्फ गेंदबाजों बल्कि उन बल्लेबाजों ने भी अच्छे हाथ दिखाए जिनसे खास उम्मीद नहीं थी। जैसे कि अजिंक्य रहाणे।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
वेस्टइंडीज के शिरफेन रदरफोर्ड जिनको मेगा नीलामी में औसत से ज्यादा दाम देकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रखा है वह फिलहाल ग्लेन मैक्सवेल की गैरमौजूदगी में टीम में खिलाए जा रहे हैं। पहले मैच में रदरफोर्ड की ना ही बल्लेबाजी आ पायी और ना ही गेंदबाजी। कल भी वह खेलेंगे उन पर निगाहे रहेंगी कि वह आने वाले सत्र में एक उपयोगी खिलाड़ी हैं भी या नहीं।
मोहम्मद सिराज एक ऐसे खिलाड़ी है जो खेल में वापसी के लिए जाने जाते हैं। पहला मैच उनके लिए किसी बुरे सपने जैसा था। उन्होंने भानुपक्षा और बावा का विकेट जरूर लिया लेकिन 4 ओवर में 59 रन लुटा दिए। वह अगले मैच में अपनी गेंदबाजी में क्या सुधार करते हैं यह देखने वाली बात होगी।
अनुज रावत को भी प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में मौका दिया गया लेकिन वह इसका उतना फायदा नहीं उठा पाए जितना उठाना चाहिए। उन्होंने 20 गेंदो में कुल 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 21 रन बनाए। बड़े बड़े नामों के बीच अनुज कोई बड़ी पारी खेल पाते हैं या नहीं इस बात पर सबकी निगाहें रहेंगी।
कोलकाता की मजबूत बल्लेबाजी के बीच में एक नाम ऐसा है जिसे खुद को साबित करना है। विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन को रणजी ट्रॉफी में रनों का अंबार लगाने वाले बाबा इंद्रजीत की जगह तरजीह दी गई। लेकिन जब तक उनकी बल्लेबाजी आयी तब तक कोलकाता जीत की दहलीज पर थी। वह नाबाद 3 रन बना पाए।
शिवम मावी ने भी अपने पहले मैच में खासा निराश किया था। अपने 4 ओवरों के कोेटे में 8.75 की इकॉनोमी के साथ उन्होंने 35 रन लुटवाए थे।
टीम इस प्रकार हैं :
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद सिराज, फाफ डुप्लेसी (कप्तान), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, दिनेश कार्तिक, जोश हेजलवुड, शाहबाज अहमद, अनुज रावत, आकाश दीप, महिपाल लोमरोर, फिन एलन, शेरफेन रदरफोर्ड, जेसन बेहरेनडॉर्फ, सुयश प्रभुदेसाई, चामा मिलिंद, अनीश्वर गौतम, कर्ण शर्मा, डेविड विली, लवनिथ सिसोदिया, सिद्धार्थ कौल।
कोलकाता नाइट राइडर्स: अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, बाबा इंद्रजीत, नीतीश राणा, प्रथम सिंह, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अशोक शर्मा, पैट कमिंस, रसिख डार, शिवम मावी, टिम साउथी, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती, अमन खान, आंद्रे रसेल, अनुकुल रॉय, चमिका करुणारत्ने, मोहम्मद नबी, रमेश कुमार, सुनील नारायण्, वेंकटेश अय्यर, सैम बिलिंग्स, शेल्डन जैक्सन।
मैच शाम 7.30 बजे शुरू होगा।