Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दिल्ली और पंजाब के दोनों कप्तानों को करें शामिल, ड्रीम टीम में इन खिलाड़ियों को दे मौका

हमें फॉलो करें दिल्ली और पंजाब के दोनों कप्तानों को करें शामिल, ड्रीम टीम में इन खिलाड़ियों को दे मौका
, बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (13:48 IST)
कोरोना संक्रमण से जूझ रही दिल्ली कैपिटल्स का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में बुधवार को पंजाब किंग्स से होगा तो दोनों टीमों के ‘पावर हिटर्स’ पर सभी की नजरें होंगी।

आस्ट्रेलियाई हरफनमौला मिशेल मार्श को कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है । दिल्ली टीम में संक्रमितों की संख्या बढकर चार हो गई है।सोमवार को कराई गई जांच में टीम के बाकी सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अगले दौर की जांच मंगलवार को होगी।

दिल्ली के पास डेविड वॉर्नर, पृथ्वी साव और कप्तान ऋषभ पंत जैसे आक्रामक खिलाड़ी हैं जबकि पंजाब के पास शिखर धवन, फॉर्म में चल रहे लियाम लिविंगस्टोन और शाहरुख खान हैं। दोनों टीमों की नजरें जीत की राह पर लौटने पर लगी होंगी और सफलता की कुंजी बल्लेबाज ही साबित होंगे।

पंजाब के कप्तान मयंक अग्रवाल अंगूठे की चोट से उबरकर टीम में लौटे हैं जो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नहीं खेल सके थे।मुंबई इंडियंस के खिलाफ धवन शानदार फॉर्म में थे लेकिन वह लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे। सनराइजर्स के खिलाफ वह नहीं चल सके। अब वह मयंक के साथ एक बार फिर पंजाब को अच्छी शुरुआत देना चाहेंगे।

पंजाब के मध्यक्रम को भी अधिक जिम्मेदारी के साथ खेलकर रन बनाने होंगे ।जितेश शर्मा अच्छे फिनिशर के तौर पर खुद को साबित कर चुके हैं। लेकिन लिविंगस्टोन को छोड़कर सनराइजर्स के खिलाफ कोई नहीं चल सका। लिविंगस्टोन ने 33 गेंद में 60 रन बनाये।

पंजाब की राह उतनी आसान नहीं होगी क्योंकि सामना फॉर्म में चल रहे ‘चाइनामैन’ गेंदबाज कुलदीप यादव से है जो अब तक 11 विकेट ले चुके हैं।अक्षर पटेल और शारदुल ठाकुर के अलावा तेज गेंदबाज खलील अहमद भी खतरनाक साबित हो चुके हैं। वहीं मुस्ताफिजूर रहमान को बेहतर गेंदबाजी करनी होगी जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 48 रन दिये थे।

पंजाब की गेंदबाजी की कमान कैगिसो रबाडा के हाथ में होगी। उनके अलावा वैभव अरोड़ा, अर्शदीप सिंह और राहुल चाहर भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। गेंदबाज हरफनमौला ओडियन स्मिथ को अपनी प्रतिभा के साथ न्याय करना होगा।पंजाब ने छह में से तीन मैच जीते और तीन हारे हैं।वहीं दिल्ली ने पांच में से दो मैच ही जीते हैं जबकि उसके पास शानदार खिलाड़ियों की फौज है। वॉर्नर और साव की भूमिका अहम होगी।

वॉर्नर ने आरसीबी के खिलाफ 38 गेंद में 66 रन बनाये थे। वहीं लगातार दो अर्धशतक जमाने के बाद साव पिछले मैच में नहीं चल सके थे। उनके अलावा पंत से बड़ी पारी की उम्मीद है जिन्होंने आरसीबी के खिलाफ 17 गेंद में 34 रन बनाये थे।मार्श की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर मनदीप सिंह या सरफराज खान उतर सकते हैं।

आइए जान लेते हैं कि किस खिलाड़ी को लेने से आपकी ड्रीम टीम बनेगी बेहतरीन

विकेटकीपर- पंजाब से जो विकेटकीपर वर्ग में खेलते हैं उनका नाम जॉनी बेरेस्टो है जो अब तक फ्लॉप हो रहे हैं। उन्होंने 3 मैचों में 32 रन बनाए है। अगल उनको उनकी शैली के कारण जगह दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत का भी यह सत्र उतना अच्छा नहीं जा रहा है लेकिन बेरेस्टो से काफी बेहतर है। दोनों को टीम में लिया जा सकता है
webdunia

बल्लेबाज- मयंक अग्रवाल टीम फॉर्म में आने के बाद ही चोटिल हो गए थे। इस कारण उन्हें लेना चाहिए। इसके अलावा पृथ्वी शॉ को भी शामिल करना चाहिए। इसके अलावा शिखर धवन को भी एक मौका देकर दिया जा सकता है।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में सबसे पहले लियाम लिंविंग्स्टोन को शामिल कर लीजिए जिनके लिए यह सत्र बहुत बढ़िया जा रहा है। इसके अलावा शाहरुख खान को भी मौका दिया जा सकता है। वहीं दिल्ली से अक्षर पटेल को शामिल किया जा सकता है भले ही वह अपने रंग में ना हो।
webdunia

गेंदबाज- गेंदबाजी वर्ग में दिल्ली के एनरिच नोर्ते्जे और कुलदीप यादव को लिया जा सकता है। वहीं पंजाब से कगीसो रबाड़ा को खिलाना चाहिए।

ड्रीम टीम- जॉनी बेरेस्टो, ऋषभ पंत, मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, लियाम लिंविंग्स्टोन, शाहरुख खान, अक्षर पटेल, एनरिच नोर्ते्जे, कुलदीप यादव और कगीसो रबाड़ा

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हेजलवुड ने फिर तेज गेंदबाजी से भर दिया बैंगलोर के फैंस में जोश