मुम्बई: रॉयल चैलेंजर्स बेगलुरु ने सनराइज़र्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को दोपहर के आईपीएल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फ़ैसला किया। बेंगलुरु की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए बेंगलुरु की टीम आज हरे जर्सी में दिखेगी।दूसरी तरफ हैदराबाद की टीम में दो बदलाव हुए हैं। श्रेयस गोपाल की जगह जगदीश सुचित और शॉन एबट की जगह फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी खेल रहे हैं। बाएं हाथ के अफ़ग़ानी तेज़ गेंदबाज़ फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी को हैदराबाद ने कैप दिया है। (वार्ता)
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 1 फ़ाफ़ डुप्लेसी (कप्तान), 2 विराट कोहली, 3 रजत पाटीदार, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 शाहबाज़ अहमद, 6 महिपाल लोमरोर, 7 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 8 वनिंदु हसरंगा, 9 हर्षल पटेल, 10 मोहम्मद सिराज , 11 जॉश हेज़लवुड
सनराइज़र्स हैदराबाद: 1 केन विलियमसन (कप्तान), 2 अभिषेक शर्मा, 3 राहुल त्रिपाठी, 4 एडन मार्करम, 5 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 6 शशांक सिंह, 7 जगदीश सुचित, 8 फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी 9. भुवनेश्वर कुमार, 10. कार्तिक त्यागी, 11 उमरान मलिक