Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मुंबई का सूर्य अस्त होने से बचाया यादव ने, नाबाद 68 रन जड़कर पहुंचाया 151 के स्कोर पर

हमें फॉलो करें मुंबई का सूर्य अस्त होने से बचाया यादव ने, नाबाद 68 रन जड़कर पहुंचाया 151 के स्कोर पर
, शनिवार, 9 अप्रैल 2022 (21:17 IST)
बैंगलोर के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियन्स की हालत एक वक्त पर खासी खराब थी लेकिन सूर्यकुमार यादव की अर्धशतकीय पारी की बदौलत मुंबई इंडियन्स बमुश्किल 151 के स्कोर तक पहुंच पायी। सूर्यकुमार यादव का यह लगातार दूसरा अर्धशतक है।

मध्यक्रम के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (68) के विस्फोटक अर्धशतक की बदौलत मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 2022 आईपीएल के 18वें मैच में 20 ओवर में छह विकेट 151 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बना लिया।
webdunia

बेंगलुरु ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया और रणनीति के तहत गेंदबाजी करते हुए मुंबई को लगातार झटके देते हुए उसे दबाव में ला दिया। मुंबई को अच्छी शुरुआत मिली। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और ईशान किशन ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी करके टीम को अच्छी शुरुआत दी। पहले पावरप्ले (पहले छह) में विकेट बचा कर रखने के बाद मुंबई ने 10वें ओवर तक लगातार छह विकेट गंवा दिए।

50 के स्कोर पर कप्तान रोहित, 60 के स्कोर पर देवाल्ड ब्रेविस और फिर 62 के स्कोर किशन, तिलक वर्मा और कीरोन पोलार्ड के रूप में मुंबई के इकट्ठे तीन विकेट गिरे। कठिन परिस्थितियों के बावजूद सूर्यकुमार ने अकेले अपने दम पर टीम को संकट से निकाला। उन्होंने पहले जुझारू तरीके से खेलते हुए क्रीज पर पैर जमाए और फिर विस्फोटक अंदाज में चौके-छक्के जड़ते हुए टीम को 151 के चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

सूर्यकुमार ने पांच चौकों और छह छक्कों के दम पर 37 गेंदों पर नाबाद 68 रन बनाए। जयदेव उनादकट ने दूसरे छोर पर विकेट बचा कर उनका बखूबी साथ दिया। इससे पहले रोहित ने चार चौकों और एक छक्के के सहारे 15 गेंदों पर 26 और ईशान किशन ने तीन चौकों की मदद से 28 गेंदों पर 26 रन बनाए।

गेंदबाजी में हर्षल पटेल और वानिंदु हसरंगा ने सफल गेंदबाजी की। हर्षल ने जहां चार ओवर में 23 रन पर दो, वहीं हसरंगा ने चार ओवर में 28 रन पर दो विकेट लिए। आकाशदीप ने भी चार ओवर में 20 रन पर एक विकेट लिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

हैदराबाद की सुंदर गेंदबाजी और अभिषेक की आक्रामक बल्लेबाजी से मिली आईपीएल 2022 की पहली जीत