Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अब जो रूट का भी होगा IPL डेब्यू, नेट प्रैक्टिस में लगाया हैलीकॉप्टर शॉट (Video)

हमें फॉलो करें अब जो रूट का भी होगा IPL डेब्यू, नेट प्रैक्टिस में लगाया हैलीकॉप्टर शॉट (Video)
, बुधवार, 19 अप्रैल 2023 (14:32 IST)
इस आईपीएल सत्र में कई खिलाड़ियों के  आईपीएल डेब्यू हो चुके हैं जैसे हैरी ब्रूक्स, अर्जुन तेंदुलकर अब इंतजार है इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट के  आईपीएल पदार्पण का। गौरतलब है कि राजस्थान रॉयल्स ने दिसंबर 2022 में हुई नीलामी में रूट को 1 करोड़ रुपये की कीमत पर टीम में शामिल किया था। हालांकि अभी तक वह बैंच पर ही बैठे थे लेकिन अब उन्होंने नेट प्रैक्टिस करनी शुरु कर दी है। इसका एक वीडियो काफी वायरल भी हुआ है।
उम्मीद है कि जो रूट को भी जल्द ही आईपीएल डेब्यू का मौका मिल जाएगा। जो रूट ने इससे पहले साल 2018 में भी नीलामी के लिए नाम दिया था लेकिन किसी फ्रैंचाइजी ने उन्हें शामिल नहीं किया था। फ्रैंचाइजी क्रिकेट में वह टी-20 ब्लास्ट और ऑस्ट्रेलिया के बिग बैश लीग में सिडनी थंडर्स के लिए खेल चुके हैं। मई 2019 में पाकिस्तान के खिलाफ 42 गेंदो पर 49 रन बनाने के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच नहीं खेला है। हालांकि वह साल 2016 में टी-20 विश्वकप में टीम की कप्तानी कर चुके हैं जिसमें टीम उपविजेता बनी थी।

रूट ने रॉयल्स की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा, “मैं जितना हो सके उतना स्वाभाविक खेलने की और गेंदबाजों के सामने कुछ नया करने की कोशिश करूंगा। मुझे यकीन है कि मैं इसका लुत्फ उठाऊंगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बाहर लाने की कोशिश करूंगा।"

रूट ने कहा, "ऐसा लगता है हर कोई ऐसी चीजों को महसूस करना चाहता है जो मैदान में प्रदर्शन से कहीं अधिक है। मेरी टीम के सभी लोग मुझे नीलामी में पाकर खुश हैं।"

उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा अनुभव है जिसे आप दुनिया में कहीं और नहीं दोहरा सकते। मैंने पहले कभी इसका अनुभव नहीं किया, इसलिए यह सब मेरे लिए बहुत नया होने वाला है, जो एक अनुभवी खिलाड़ी होने के नाते मेरे लिये बहुत रोमांचक है। मैंने आईपीएल के बारे में बहुत सी बातें सुनी हैं और मैं वास्तव में अब इसे जीने के लिए उत्सुक हूं।"

रूट ने खेल के सबसे छोटे प्रारूप से जुड़ी अपनी तैयारियों पर कहा, "मैं जितना हो सकता है उतनी लय बरकरार रखने की कोशिश कर रहा हूं। आप हमेशा धीरे-धीरे चीजों पर काम कर सकते हैं लेकिन अंततः आप यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि आपकी क्षमताएं सर्वश्रेष्ठ स्तर पर हों। आपका 'स्विच' हमेशा 'ऑन' रहे और आप हर तरह की स्थिति और के लिये तैयार रहें। मैं यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहा हूं कि मेरा प्रदर्शन उतना अच्छा हो जितना हो सकता है।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'महेंद्र सिंह धोनी पर फिर बैन लगवाओगे क्या'?, चेन्नई के लचर गेंदबाजों को दी सहवाग ने नहीसत