Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'इंग्लैंड की टेस्ट टीम के लिए छोड़ सकता हूं IPL फाइनल', स्टोक्स की बातों ने जीता दिल

हमें फॉलो करें Ben Stokes
, गुरुवार, 23 फ़रवरी 2023 (17:29 IST)
वेलिंगटन: इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान और अनुभवी ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने पुष्टि की है कि वह आयरलैंड के विरुद्ध जून में शुरू होने वाले टेस्ट और ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध होने वाली एशेज़ टेस्ट सीरीज की तैयारी के लिये इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से जल्दी विदा ले लेंगे।
 
गौरतलब है कि इंडियन प्रीमियर लीग की शुरुआत 31 मार्च को होगी, जबकि टूर्नामेंट का फाइनल 28 मई को खेला जायेगा। स्टोक्स की टीम गर्मियों के टेस्ट सत्र की शुरुआत एक जून को आयरलैंड के विरुद्ध टेस्ट मैच से करेगी, जिसके बाद उसे पांच टेस्ट मैचों में चिर-प्रतिद्वंदी ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है।
 
स्टोक्स ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हां मैं खेलूंगा (आयरलैंड के विरुद्ध टेस्ट)। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं आयरलैंड के खिलाफ टेस्ट खेलने से पहले घर लौटकर खुद को ठीक तरह समय दे सकूं।"
 
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने 16.25 करोड़ रुपये की कीमत पर स्टोक्स को अपनी फ्रेंचाइजी में शामिल किया है। स्टोक्स ने आईपीएल के पिछले सत्र में हिस्सा नहीं लिया था, हालांकि पाकिस्तान के विरुद्ध हुई हालिया टेस्ट सीरीज के बाद उन्होंने टूर्नामेंट में खेलने की रुचि दिखाई थी।
 
स्टोक्स की टीम के अन्य खिलाड़ियों ने फिलहाल बीच में आईपीएल छोड़ने की ओर कोई इशारा नहीं किया है। स्टोक्स का कहना है कि वह अपने खिलाड़ियों से इस विषय पर बात करेंगे और जानेंगे कि वे आईपीएल के आखिरी हफ्ते में क्या करना चाहते हैं।
webdunia
स्टोक्स ने कहा, "मैं शायद खिलाड़ियों के साथ एक-एक करके बात करूंगा और पूछूंगा कि वे एशेज़ की तैयारी करने के लिये क्या चाहते हैं। ज़ाहिर है, वे पांच मैच हमारे लिये मायने रखते हैं। आपको यह सोचना ही होगा कि खिलाड़ी क्या चाहते हैं। यह भी हो सकता है कि आयरलैंड के विरुद्ध मैच में कोई खिलाड़ी चोटग्रस्त हो जाये या एशेज़ से पहले किसी खिलाड़ी को टीम से बाहर जाना पड़े। यह उन मौकों में से एक है जब आपको खिलाड़ी से पूछना होता है कि वह क्या चाहता है। साथ ही यह भी कि क्या आयरलैंड के विरुद्ध खेलना उतना जरूरी है? जाहिर है, यह (आयरलैंड टेस्ट) मुकाबला उन पांच टेस्ट मैचों जितना महत्वपूर्ण नहीं।"
 
स्टोक्स के अलावा इंग्लैंड के आठ अन्य टेस्ट खिलाड़ी इस साल आईपीएल में हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें से छह खिलाड़ी (जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, सैम करेन, लियम लिविंग्सटन, जॉफ्रा आर्चर, मार्क वुड) इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के वार्षिक अनुबंध में बंधे हुए हैं।(एजेंसी)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी मिली इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर को