Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया चेन्नई के बल्लेबाजों ने, कोलकाता के खिलाफ हुई 4,6 की बरसात

हमें फॉलो करें IPL 2023 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया चेन्नई के बल्लेबाजों ने, कोलकाता के खिलाफ हुई 4,6 की बरसात
, रविवार, 23 अप्रैल 2023 (21:56 IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजों ने रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन पर चौके छक्कों की बरसात कर दी। बीस ओवर के खेल में धोनी की सेना ने चार विकेट खोकर 235 रन ठोक दिये जिसमें 164 रन 18 छक्के और 14 चौके की मदद से बनाये गये। यह मौजूदा सत्र का किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सर्वश्रेष्ठ स्कोर है।
आंजिक्य रहाणे (71) मात्र 29 गेंदो की नाबाद पारी में छह चौके और पांच छक्के जड़े जबकि शिवम दुबे (50) ने सिर्फ 21 गेंदो पर अपना अर्धशतक पूरा किया जिसमें पांच छक्के और दो चौके शामिल थे। इससे पहले सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड ने 20 गेंदो पर 35 रन बनाये वहीं डेवान कॉनवे (56) ने चार चौके और तीन छक्के जड़े। रविन्द्र जडेजा (18) ने आठ गेंदो की संक्षिप्त पारी में दो छक्के लगाये।
webdunia

कोलकाता को जीत के लिये 236 रन का मुश्किल लक्ष्य मिला है। कोलकाता के खेल प्रेमी दर्शकों ने हर चौके छक्के का भरपूर लुत्फ उठाया और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों की हौसलाफजाई की। वरूण चक्रवर्ती ने 49 रन खर्च कर एक विकेट झटका जबकि कुलवंत खेजरोलिया ने 44 रन देकर दो और सुयश शर्मा ने किफायती गेंदबाजी कर एक विकेट मात्र 29 रन देकर झटका।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

235 रनों जैसा पहाड़ समान स्कोर खड़ा किया इडन में चेन्नई ने, कोलकाता का बना डाला भुर्ता