Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 Final: चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)

हमें फॉलो करें IPL 2023 Final: चेन्नई ने गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)
, सोमवार, 29 मई 2023 (19:09 IST)
वर्षा के कारण बाधित हुआ IPL Final आईपीएल 2023 का फाइनल आखिरकार शुरु हुआ। Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान Mahendra Singh Dhoni महेंद्र सिंह धोनी ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गत विजेता Gujarat Titans गुजरात के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। गौरतलब है कि कल बारिश के कारण मैच को सोमवार के लिए रखा गया था। यह आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब खिताबी मुकाबले को रिजर्व डे पर खेला जा रहा है।

धोनी ने टॉस के बाद कहा, "बारिश के आसार देखते हुए हम पहले गेंदबाजी करेंगे। कल हम (बारिश के दौरान) ड्रेसिंग रूम में थे। एक क्रिकेटर के तौर पर आप हमेशा खेलना चाहते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी (स्टेडियम आये हुए) दर्शकों को हुई। उम्मीद है कि हम उनका मनोरंजन कर पाएंगे। पिच लंबे समय से ढकी हुई है, लेकिन पूरे टूर्नामेंट के दौरान यहां की पिच ने अच्छा प्रदर्शन किया है। हम काफी खुश हैं कि हम 20 ओवर का मैच खेलेंगे। यह टूर्नामेंट के साथ न्याय करता है। टीम में कोई बदलाव नहीं है।"
गत चैंपियन गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने कहा, "हमने पहले गेंदबाजी ही की होती, लेकिन मेरा दिल बल्लेबाजी करना चाहता था इसलिए मुझे टॉस हारने का मलाल नहीं है। हमने कहा कि यह (मौसम) हमारे नियंत्रण से बाहर है। जो भी टीम बेहतर खेलेगी उसी के हाथ ट्रॉफी होगी। मुझे टीम को शांत रखना पसंद है, और वे मुझे इसका फायदा भी देते हैं। यह एक सपाट पिच है। टीम में कोई बदलाव नहीं है।"
webdunia

गुजरात टाइटन्स एकादश : ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी।

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प - जोश लिटिल, शिवम मावी, के एस भरत, साई किशोर, ओडीन स्मिथ
चेन्नई सुपर किंग्स एकादश : रुतुराज गायकवाड़, डेवन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीष तीक्षणा।

इम्पैक्ट प्लेयर विकल्प - शिवम दुबे, आकाश सिंह, मिचेल सैंटनर, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

नीरज चोपड़ा हो गए चोटिल, अब नहीं भाग लेंगे इस टूर्नामेंट में