Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चेन्नई ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी (Video)

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2023
, शनिवार, 20 मई 2023 (15:00 IST)
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग के मुकाबले में यहां शनिवार को टास जीत कर मेजबान दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।चेन्नई ने अपने इस अहम मुकाबले में अंतिम एकादश में कोई परिवर्तन नहीं किया है जबकि प्लेआफ की दौड़ से बाहर हो चुकी दिल्ली ने ललित यादव को वापस बुलाया है।

धोनी का कहना है कि वे उसी एकादश के साथ जा रहे हैं जो केकेआर के खिलाफ खेली थी। उनका मानना ​​है कि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच धीमी हो सकती है और यही कारण है कि उन्होने पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया है। उधर दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम भले ही मुकाबले से बाहर है मगर इस मैच को पूरी संजीदगी से खेलेगी और सीएसके की पार्टी खराब करेगी।(एजेंसी)

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), यश ढुल, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), रेली रोसौव, अमन खान, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, एनरिक नार्जे।

विकल्प: मुकेश कुमार, पृथ्वी शॉ, प्रवीण दुबे, रिपल पटेल, अभिषेक पोरेल
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश ठीकशाना

विकल्प: मथीशा पथिराना, मिशेल सेंटनर, सुब्रांशु सेनापति, शैक रशीद, आकाश सिंह।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

7 साल में एक बार डक पर आउट हुए लेकिन इस सत्र में 5 बार 0 पर लौटे जॉस बटलर