Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2023 में गुजरात की शक्ति होगी दुगनी, केन की जगह लेंगे एशिया कप विजेता कप्तान

हमें फॉलो करें IPL 2023 में गुजरात की शक्ति होगी दुगनी, केन की जगह लेंगे एशिया कप विजेता कप्तान
, बुधवार, 5 अप्रैल 2023 (15:36 IST)
अहमदाबाद: गुजरात टाइटन्स ने घुटने की चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मौजूदा सीजन से बाहर हुए केन विलियम्सन के स्थान पर श्रीलंका के ऑलराउंडर दासुन शनाका को टीम में शामिल किया है।

श्रीलंका की सीमित ओवर टी के कप्तान शनाका एक बल्लेबाजी ऑलराउंडर हैं। वह अपने करियर में 181 टी20 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 141.94 की स्ट्राइक रेट से 3702 रन बनाए हैं और 8.8 की इकॉनमी दर से 59 विकेट लिये हैं। उन्होंने इस साल जनवरी में भारत में श्रीलंका के तीन टी20 मैचों के दौरान 187.87 की स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाये थे। यह उनका पहला आईपीएल सीजन होगा।

दासुन शनका के गुजरात टाइटंस में आने पर गत विजेता की शक्ति दोगुनी होना तय है। टीम के कप्तान खुद एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर है। ऐसे में दासुन शनका जो कि श्रीलंका को एशिया कप जिता चुके हैं, उनका आना टीम को और मजबूत करेगा। वह इंम्पैक्ट प्लेयर की जगह सीधे अंतिम ग्यारह में भी खिलाए जा सकते हैं।
गौरतलब है कि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ गुजरात के पहले मैच में विलियम्सन रुतुराज गायकवाड़ का एक छक्का रोकने के प्रयास में चोटग्रस्त हो गये थे। उन्होंने बाउंड्री पर शानदार प्रयास करके अपनी टीम के लिये दो रन बचाये लेकिन इस प्रक्रिया में उन्होंने अपना घुटना चोटिल कर लिया।

न्यूजीलैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान विलियम्सन प्रारंभिक उपचार के बाद स्वदेश लौट गये हैं, जहां वह अग्रिम जांच और इलाज से गुजरेंगे। गत चैंपियन गुजरात ने चेन्नई के खिलाफ अपने पहले मैच में पांच विकेट से जीत दर्ज की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई के ढीले गेंदबाजों के कारण धोनी ने दे डाली कप्तानी छोड़ने की धमकी