आईपीएल 2023 से एक नए नियम इम्पैक्ट प्लेयर के बारे में क्रिकेट फैंस जानते ही होंगे। इस सत्र में कप्तानों ने 1 खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी को जरुरत पड़ने पर उपयोग किया। हालांकि नतीजा मिलाजुला ही रहा। सिर्फ कुछ मौकों पर ही इम्पैक्ट प्लेयर ने गेंदबाजी या फिर बल्लेबाजी में औसत प्रदर्शन किया।
हालांकि बुधवार को राजस्थान रॉयल्स बनाम पंजाब किंग्स के बीच खेले मैच में कप्तान संजू सैमसन ने ध्रुव जुरेल को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर शामिल किया। यह बल्लेबाज क्रीज पर तब उतरा जब 198 रनों का पीछा कर रही राजस्थान की टीम को जीत के लिए अंतिम पांच ओवर में 74 रन की दरकार थी।
लेकिन ऐसी स्थिति में भी ध्रुव जुरेल ने अपना इम्पैक्ट छोड़ा। चाहर के ओवर में सिर्फ पांच रन बने लेकिन हेटमायर और जुरेल ने अगले ओवर में एलिस पर छक्के जड़कर 16 रन जुटाए। हेटमायर ने कुरेन के अगले ओवर में दो छक्कों और एक चौके से 19 रन बटोरे।
रॉयल्स को अंतिम दो ओवर में 34 रन की जरूरत थी। जुरेल ने 19वें ओवर में अर्शदीप की लगातार गेंदों पर दो चौकों और एक छक्के से 18 रन बनाए।कुरेन के अंतिम ओवर में रॉयल्स को 16 रन चाहिए थे लेकिन आईपीएल नीलामी के सबसे महंगे खिलाड़ी ने सिर्फ नौ रन दिए। नाबाद रहे ध्रुव जुरेल ने 15 गेंदो में 3 चौके और 2 छक्कों के साथ 32 रन बनाए। वह भले ही टीम को जीत नहीं दिला सके लेकिन सोशल मीडिया पर इस 22 साल के बल्लेबाज की खासी तारीफ हुई।