Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

38 साल के फाफ डू प्लेसिस के एब्स देख हैरान हुए फैंस, टैटू ने भी बटोरी सुर्खियां

Advertiesment
हमें फॉलो करें 38 साल के फाफ डू प्लेसिस के एब्स देख हैरान हुए फैंस, टैटू ने भी बटोरी सुर्खियां
, मंगलवार, 18 अप्रैल 2023 (17:37 IST)
38 साल की उम्र में भी दक्षिण अफ्रीका के निवासी और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलूरु के कप्तान फैफ डू प्लेसिस के 6 पैक्स एब चेन्नई के खिलाफ हुए मुकाबले में सामने आए। उनका ऐसा गठीला शरीर देखकर फैंस ने उनकी फिटनेस की तारीफों के पुल बांधने शुरु कर दिए। इसके अलावा उनके शरीर में एक टैटू भी था जो अरबी भाषा में छपा हुआ था।   

क्रिकेटर डु प्लेसी की आत्मकथा अगले महीने होगी जारी

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसी की आत्मकथा अगले महीने जारी होगी जिसमें खेल को लेकर उनके संघर्ष और लगाव के साथ इसके बाहर की यात्रा का जिक्र होगा।‘पेंगुइन रैंडम हाउस इंडिया’ की ‘ईबरी प्रेस’ द्वारा प्रकाशित होने वाली इस किताब का नाम ‘फाफ थ्रू फायर’ है। इसमें इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान पाठकों को क्रिकेट के साथ साथ इस खेल से बाहर की अपनी जिंदगी की कहानी से रूबरू करवायेंगे।  

दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के 38 साल के पूर्व कप्तान ने इस किताब में महेंद्र सिंह धोनी, गैरी कर्स्टन, स्टीफन फ्लेमिंग, ग्रीम स्मिथ और एबी डिविलियर्स सहित कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों के साथ अपने अनुभवों के बारे में बात की।यहां जारी विज्ञप्ति में डु प्लेसी ने कहा, ‘‘मैं अपनी किताब ‘फाफ थ्रू फायर’ के भारत में लॉन्च होने को लेकर बहुत उत्साहित हूं। मैंने हमेशा यहां घर जैसा महसूस किया है और वर्षों से भारत में खेलने के दौरान मुझे अपार समर्थन मिला है। मुझे उम्मीद है कि पाठक इसे पढ़ने का उतना ही आनंद लेंगे जितना मुझे इसे साझा करने में मजा आया।’’डु प्लेसी के नाम 200 से अधिक टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट मैचों में 22 शतक और 56 अर्धशतक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

36 में 76 रन ठोकने वाले मैक्वेल ने बताई मजेदार बात, स्टेडियम ऐसे रहा चेन्नई के बल्लेबाजों के मुफीद