Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुपर संडे को होगा गत विजेता और उपविजेता के बीच घमासान युद्ध

हमें फॉलो करें सुपर संडे को होगा गत विजेता और उपविजेता के बीच घमासान युद्ध
, शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (20:25 IST)
अहमदाबाद:पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद गुजरात टाइटंस का सामना इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को राजस्थान रॉयल्स से होगा तो उनका इरादा अंकतालिका में शीर्ष पर काबिज होने का रहेगा।

अब तक हार्दिक पंड्या की टाइटंस ने संजू सैमसन की अगुवाई वाली रॉयल्स के खिलाफ तीनों मैच जीते हैं लिहाजा मनोवैज्ञानिक रूप से उसका पलड़ा भारी होगा।टाइटंस ने आईपीएल 2022 में पदार्पण करते हुए फाइनल में 11 गेंद बाकी रहते सात विकेट से जीत दर्ज की थी । फिलहाल टीम छह अंक लेकर तीसरे स्थान पर है । लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल्स के भी छह अंक हैं लेकिन नेट रनरेट के आधार पर तीनों टीमें अलग अलग पायदान पर हैं।

रॉयल्स और टाइटंस बल्लेबाजी और गेंदबाजी के मामले में बराबरी की टीमें हैं लेकिन पिछले साल इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ मिली तीन जीत से टाइटंस के हौसले बुलंद हैं । दूसरी ओर रॉयल्स इस सिलसिले को तोड़ने को बेताब होंगे ।दोनों टीमों के कोर खिलाड़ी लगभग वहीं हैं और नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दबाव का बेहतर सामना करने वाली टीम ही विजयी होगी।

रॉयल्स के पास शीर्ष क्रम में यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर और सैमसन हैं जिन्होंने पावरप्ले का बखूबी इस्तेमाल किया है । बटलर का पावरप्ले में स्ट्राइक रेट 196.6 है । वहीं जायसवाल का पावरप्ले के ओवरों में स्ट्राइक रेट 184 है। देवदत्त पड्डिकल, रविचंद्रन अश्विन, शिमरोन हेटमायेर और जैसन होल्डर के रहते रॉयल्स के बल्लेबाजी क्रम में काफी गहराई है।
webdunia

गेंदबाजी में उनका इकॉनामी रेट अब तक 7 . 3 रहा है जो बेहतरीन कहा जा सकता है। उसके शीर्ष तीन स्पिनरों एडम जाम्पा, अश्विन और युजवेंद्र चहल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया । अब देखना होगा कि चेन्नई पर तीन रन से मिली जीत के बाद क्या वही गेंदबाजी संयोजन फिर उतारा जाता है।रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स को बड़े अंतर से हराया लेकिन चेन्नई के खिलाफ जीत करीबी रही । अब उनके सामने टाइटंस के रूप में इस सत्र की सबसे कठिन चुनौती है।

टाइटंस के पास पंड्या, डेविड मिलर, शुभमन गिल, साइ सुदर्शन , विजय शंकर और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी हैं । शंकर ने केकेआर के खिलाफ 24 गेंद में 63 रन बनाये थे लेकिन रिंकू सिंह ने आखिरी ओवर में यश दयाल को पांच छक्के जड़कर केकेआर को चमत्कारिक जीत दिलाई।टाइटंस ने दयाल की जगह पंजाब के खिलाफ 34 वर्ष के मोहित को उतारा जिन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये और टीम को जीत दिलाई।(भाषा)

टीमें :

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर , यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ।

राजस्थान रॉयल्स : संजू सैमसन ( कप्तान ), अब्दुल बासित, मुरूगन अश्विन, रविचंद्रन अश्विन, के एम आसिफ, ट्रेंट बोल्ट, जोस बटलर, केसी करियप्पा, युजवेंद्र चहल, डी फरेरा, शिमरोन हेटमायेर, जैसन होल्डर, यशस्वी जायसवाल, ध्रुव जुरेल, ओबेद मैकॉय, देवदत्त पड्डिकल, रियान पराग, कुणाल सिंह राठौड़, जो रूट, नवदीप सैनी, संदीप शर्मा, कुलदीप सेन, आकाश वशिष्ठ, कुलदीप यादव, एडम जाम्पा ।

मैच का समय : शाम 7.30 से।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

23 रनों से दिल्ली को हराकर बैंगलोर लौटी जीत की पटरी पर, गेंदबाजों ने दिल्ली का निकाला दम