Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 में गुजरात की नजरें जीत की हैट्रिक पर तो कोलकाता चाहेगी लय बरकरार रखना

हमें फॉलो करें IPL 2023 में गुजरात की नजरें जीत की हैट्रिक पर तो कोलकाता चाहेगी लय बरकरार रखना
, शनिवार, 8 अप्रैल 2023 (16:07 IST)
अहमदाबाद: गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस आईपीएल के मैच में रविवार को जब कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ेगी तो उसका इरादा जीत की हैट्रिक लगाने का होगा जबकि पिछले मैच में आरसीबी को हराने के बाद केकेआर जीत की लय कायम रखना चाहेगी।गुजरात टाइटंस को घरेलू मैदान पर खेलने का फायदा तो मिलेगा ही , साथ ही उसके पास मैच विनर्स की कमी नहीं है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में युवा शुभमन गिल ने 36 गेंद में 63 रन बनाकर पांच विकेट से रोमांचक जीत दिलाई तो दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ साई सुदर्शन ने 48 गेंद में 62 रन बनाये।फॉर्म में चल रहे दोनों युवा बल्लेबाजों , कप्तान हार्दिक पंड₨या और मोहम्मद शमी की तेज गेंदबाजी और अफगानिस्तान के राशिद खान की शानदार स्पिन गेंदबाजी का सामना करना केकेआर के लिये आसान नहीं होगा।

गिल इस साल तीनों प्रारूपों में शतक बना चुके हैं और रनों की उनकी भूख कम नहीं हुई है। सलामी बल्लेबाज रिधिमान साहा के रूप में उन्हें अच्छा जोड़ीदार मिला है और यह जोड़ी आईपीएल में किसी भी गेंदबाजी आक्रमण की बखिया उधेड़ सकती है।

अभी तक सिर्फ सात प्रथम श्रेणी मैच खेल चुके सुदर्शन ने तमिलनाडु के लिये दो शतक बनाये हैं। आईपीएल से उन्हें टी20 प्रारूप में भी अपना हुनर दिखाने का मौका मिला है।राहुल तेवतिया चौके छक्के लगाने में ही विश्वास करते हैं और राशिद पिछले साल ही अपनी बल्लेबाजी का नमूना भी पेश कर चुके हें। डेविड मिलर ने दिल्ली के खिलाफ 16 गेंद में 31 रन बनाकर अपना फॉर्म जाहिर कर दिया था।

गेंदबाजों में शमी, राशिद और अलजारी जोसेफ के पास अनुभव है। शमी दो मैचों में पांच विकेट ले चुके हैं लेकिन पावरप्ले के ओवरों में उन्हें रन रोकने होंगे।
webdunia

दूसरी ओर केकेआर ने नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने और बांग्लादेश के हरफनमौला शाकिब अल हसन के नाम वापिस लेने के बाद जेसन रॉय को टीम में शामिल किया। अफगानिस्तान के युवा विकेटकीपर रहमानुल्लाह गुरबाज की उम्दा बल्लेबाजी के बाद अब देखना होगा कि जेसन के लिये कहां जगह बनती है।

गुरबाज ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 22 रन बनाये थे और आरसीबी के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करके टीम को 200 के पार स्कोर दिया था। आरसीबी के खिलाफ 81 रन से मिली जीत में शार्दुल ठाकुर ने हरफनमौला प्रदर्शन किया और दिल्ली के युवा गेंदबाज सुयश शर्मा ने 30 रन देकर तीन विकेट लिये। स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने 15 रन देकर चार विकेट लिये जबकि सुनील नारायण ने दो विकेट चटकाये । इससे केकेआर का मनोबल जरूर बढा होगा और कार्यवाहक कप्तान नितिश राणा का हौसला भी।(भाषा)
webdunia

टीमें :

गुजरात टाइटंस : हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, कोना भरत, रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, आर साई किशोर, विजय शंकर, साई सुदर्शन, राशिद खान, शिवम मावी, मैथ्यू वेड, ओडियन स्मिथ, उर्विल पटेल, दर्शन नालकांडे, डेविड मिलर (पहले 2 मैचों में उपलब्ध नहीं), , यश दयाल, जयंत यादव, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ।

कोलकाता नाइट राइडर्स: नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नारायण, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय, रिंकू सिंह, एन. जगदीसन, वैभव अरोड़ा, सुयश शर्मा, डेविड वीज, कुलवंत खेजरोलिया, लिटन दास और मनदीप सिंह।

मैच का समय : दोपहर 3.30 से।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 बीच में छोड़कर शादी करने भागे मिचेल मार्श, दिल्ली की हालत और खराब