गत चैंपियन टाइटन्स के कोच आशीष नेहरा ने कहा, “टाइटन्स को दुनिया के अग्रणी टी20 टूर्नामेंट में गुजरात के लोगों का प्रतिनिधित्व करने पर गर्व है। गुजरात के लोगों ने पूरे दिल से हमारा समर्थन किया है और हमें मिल रहे प्यार के लिये हम हमेशा आभारी रहे हैं। हम इस खूबसूरत राज्य की स्थापना का जश्न मनाने के लिये एक साथ आते हुए अपने सभी प्रशंसकों को गुजरात दिवस की शुभकामनाएं देते हैं।”Titans try out Gujarati Thali
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 1, 2023
As we join all Gujaratis in celebrating the Gujarat Divas, GT Insider Tanvi Shah accompanies our Titans for a special local lunch
To watch more of these exclusive videos, head out to our app and website #AavaDe pic.twitter.com/ZARaL3PwM0
गुजरात राज्य की स्थापना एक मई 1960 को हुई थी और तब से यह दिन गुजरात स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाता है। टाइटन्स पिछले साल से आईपीएल में इस राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं और उन्होंने अपने पहले ही सीजन में खिताब भी जीता था। हार्दिक की टीम फिलहाल आठ मैचों में 12 अंक के साथ तालिका में शीर्ष पर कायम है और उनका अगला मुकाबला मंगलवार को यहां नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ है।Gujarat Titans family wishes you all a very happy Gujarat Divas, #TitansFAM! #AavaDe pic.twitter.com/b3gpUG3DEZ
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) May 1, 2023