Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

LSGvsGT: 6 विकेट पर लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 135 रन बना पाया गुजरात

Advertiesment
हमें फॉलो करें LSGvsGT: 6 विकेट पर लखनऊ के खिलाफ सिर्फ 135 रन बना पाया गुजरात
, शनिवार, 22 अप्रैल 2023 (17:15 IST)
LSGvsGT हार्दिक पांड्या (66) की कप्तानी पारी और रिद्धिमान शाह (47) के साथ 68 रन कर उपयोगी भागीदारी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ छह विकेट पर 135 रन का स्कोर खड़ा किया।

अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम पर गुजरात को कम रन में सीमित रखने में कृणाल पांड्या (16 रन पर दो विकेट),मार्कस स्टोइनिस (20 रन पर दो विकेट) के अलावा नवीन उल हक (19 रन पर एक विकेट) और अमित मिश्रा (नौ रन पर एक विकेट) का योगदान महत्वपूर्ण रहा हालांकि रवि बिश्नोई काफी खर्चीले साबित हुये।
webdunia

टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरूआत अच्छी नहीं रही जब सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल खाता खोले बगैर कृणाल पांड्या की गेंद पर लांग आफ पर खड़े विश्नोई के हाथों आउट हो गये। बाद में क्रीज पर आये हार्दिक ने शाह के साथ मिल कर स्कोरबोर्ड को आगे बढाया। इस बीच शाह 47 के निजी स्कोर पर कृणाल का दूसरा शिकार बने। गुजरात का मिडिल आर्डर एक बार फिर संघर्ष करता नजर आया। अभिनव मनोहर,डेविड मिलर और विजय शंकर सस्ते में आउट हो गये।

एक छोर पर टिके हार्दिक पांड्या ने जायंटस के गेंदबाजों का मजबूती से सामना किया। वह पारी के अंतिम ओवर में आउट हुये । उन्होने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान दो चौके और चार छक्के लगाकर लखनऊ के दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मजबूत बैंगलोर को हराने के लिए राजस्थान के मध्यक्रम को करना होगा अच्छा प्रदर्शन