Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL2023: गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ किया गेंदबाजी का फैसला

हमें फॉलो करें IPL2023: गुजरात ने टॉस जीतकर चेन्नई के खिलाफ किया गेंदबाजी का फैसला
, शुक्रवार, 31 मार्च 2023 (19:51 IST)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इस ही मैदान पर गुजरात टाइटंस ने पहली बार आईपीएल की ट्रॉफी जीती थी और उस मैच में भी गुजरात टाइटंस ने गेंदबाजी की थी।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस के बाद कहा, “ "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। यहां खेलना हमेशा अच्छा होता है। ” आईपीएल का संभवत: अंतिम सत्र खेल रहे चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में पांड्या ने कहा “ मैं भारत के पूर्व कप्तान का प्रशंसक हूं। देश में लगभग सभी को उनसे (धोनी) प्रेरणा मिली है।”
उधर सीएसके के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पहले गेंदबाजी करने की इच्छा जताई और कहा कि विकेट अच्छा लग रहा है और इसमें कोई बदलाव नहीं होगा। एक अहम सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “ 'पता नहीं ओस पड़ेगी या नहीं क्योंकि कल रात बारिश हुई थी।”
धोनी ने कहा “ हमारी तैयारी अच्छी है। टीम इसके लिये काफी पहले ही जुट गई थी। इम्पैक्ट प्लेयर फॉर्मेट के बारे में उन्होंने कहा, “ निर्णय लेना थोड़ा आसान हो जाता है क्योंकि आप इसे किसी भी समय उपयोग कर सकते हैं। नियम के कारण ऑलराउंडरों का प्रभाव थोड़ा कम हो गया है। ”

टीम इस प्रकार हैं :

गुजरात टाइटंस : रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।

चेन्नई सुपर किंग्स: डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोईन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, राजवर्धन हैगरगेकर।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 में दिल्ली उतरेगी नए कप्तान के साथ, लखनऊ के साथ सेनापति की फॉर्म का सिरदर्द