Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2023 के आधे सफर में चोटों से जूझ कर भी शीर्ष पर चेन्नई, यह हैं अन्य टीमों के हाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2023
, बुधवार, 26 अप्रैल 2023 (13:30 IST)
आईपीएल 2023 में सभी टीमों ने अपने 7-7 मैच पूरे कर लिए हैं। अब यह कहा जा सकता है कि आईपीएल 2023 का आधा सफर पूरा हो गया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का फाइनल मुकाबला 28 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा जो दूसरे क्वालीफायर का भी मेजबान होगा जबकि पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला चेन्नई में होगा।दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग के दूसरे क्वालीफायर और फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम क्रमश: 26 और 28 मई को करेगा।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पहला क्वालीफायर और एलिमिनेटर मुकाबला क्रमशः 23 और 24 मई को होगा। यह महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स का घरेलू मैदान भी है । माना जा रहा है कि यह धोनी का आखिरी आईपीएल है। चेन्नई के मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए धोनी 23 या 24 मई को घरेलू दर्शकों के सामने आखिरी मैच खेल सकते हैं।

आईपीएल के 16 वें सत्र का आगाज 31 मार्च को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था। इस स्थल ने 2022 में फाइनल की मेजबानी भी की थी।पिछले सत्र में आईपीएल के मैचों को मुंबई और पुणे के चार स्थानों पर खेला गया था लेकिन प्ले-ऑफ और फाइनल कोलकाता और अहमदाबाद में आयोजित किए गए थे।इस बार लीग चरण का आखिरी मुकाबला बेंगलुरु में 21 मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच खेला जायेगा।
अगर प्वाइंट्स टेबल पर नजर डाली जाए तो दो टीमों के 10 अंक है चेन्नई और गुजरात। वहीं इसके बाद 4 टीमों के 8 अंक है। मुंबई इंडियन्स के 6 अंक है और इसके बाद सभी टीमों के 4 अंक है।

लेकिन टीमें सिर्फ यही तक नहीं रुकना चाहती प्लेऑफ में जाने की होड़ अब तक जारी है। कभी भी पहली चार में से कोई एक नीचे आ सकता है तो अंतिम 6 में से कोई पहले 4 में जा सकता है। यह सिलसिला चलता रहेगा। ऐसे में देख लेते हैं यह आईपीएल अब तक टीमों के लिए कैसा गया।
webdunia

10 दिल्ली कैपिटल्स

दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह सत्र किसी दुस्वपन से कम नहीं जा रहा। टीम ने पिछले 2 मुकाबले जरूर जीते हैं लेकिन उसे लगातार 5 हार झेलनी पड़ी। टीम के कप्तान मध्यक्रम लगातार आलोचनाओं के घेरे में है। गेंदबाजी ने कुछ हद तक काम किया है।कप्तान डेविड वॉर्नर ने काफी समय बाद तेज खेलना शुरु किया है।
webdunia

9 सनराइजर्स हैदराबाद

सनराइजर्स हैदराबाद  की ओर से हैरी ब्रूक इस सत्र का पहला शतक बनाने वाले बल्लेबाज जरूर रहे लेकिन टीम की बल्लेबाजी ने इसे डुबो दिया। मार्करम ना बल्लेबाजी ना कप्तानी में असरदार दिखे। इसके अलावा उमरान मलिक भी जलवा नहीं बिखेर पाए। टीम 7 मैचों में सिर्फ 2 मैच जीत पाई है।
webdunia

8 कोलकाता नाइट राइडर्स

शुरुआत में शार्दुल ठाकुर और रिंकू सिंह के करिश्मे से कोलकाता को कुछ जीतें मिली लेकिन कई समय से कोलकाता को जीत नसीब नहीं हुई है। इस कारण टीम लगातार 4 मैच हार चुकी है। 7 में से कुल 2 जीत ही टीम के पास है। श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस के जाने से टीम कमजोर हुई है।
webdunia

7) मुंबई इंडियन्स

पहले 2 मैच हारकर मुंबई इंडियन्स ने वापसी की और सुनिश्चित किया कि पिछले साल जैसा हाल ना हो। पिछली बार इस मोड़ पर मुंबई इंडियन्स टूर्नामेंट से ही बाहर हो गई थी। लेकिन इस बार भी तस्वीर बहुत अच्छी नहीं है। बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम की गेंदबाजी लचर है और टॉप ऑर्डर पस्त है।
webdunia

6 पंजाब किंग्स

पंजाब किंग्स कभी बड़ी टीमों को हरा देती है तो कभी छोटी टीमों से हार जाती है। लय टीम के साथ में दिक्कत है। नियमित कप्तान शिखर धवन की जगह आए कार्यवाहक कप्तान सैम करन जो इस टूर्नामेंट के सबसे महंगे खिलाड़ी है कप्तानी में नतीजे दे रहे हैं।टीम ने 7 मैचों में से 4 जीते हैं और 3 गंवाए हैं।
webdunia

5 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

यह टीम प्लेऑफ का दरवाजा खटखटा रही है। नियमित कप्तान फैफ डू प्लेसिस विस्फोटक बल्लेबाजी कर रहे हैं तो कार्यवाहक कप्तान विराट कोहली कम स्ट्राइक रेट पर भी टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं। मैक्सवेल ने भी अपना काम किया है और तेज गेंदबाजी में सिराज चमके हैं। टीम 7 मैचों में से 4 मैच जीत चुकी है।
webdunia

4 लखनऊ सुपर जाएंट्स

लखनऊ सुपर जाएंट्स  ने राजस्थान से हारा हुआ मैच जीता तो उसी अंदाज में गुजरात के खिलाफ मैच हारा। टीम 4 स्थान पर तो है लेकिन कभी भी नीचे आ सकती है। कप्तान केएल राहुल के स्ट्राइक रेट की आलोचना तेजी पर है लेकिन गेंदबाज और मध्यक्रम टीम को बचाए हुए है। लखनऊ भी 7 में से 4 मैच जीत गई है।
webdunia

3 राजस्थान रॉयल्स

पिछले सत्र की उप विजेता  राजस्थान रॉयल्स कुछ समय तक नंबर 1 पर थी लेकिन अब 3 पर है। टीम अपने विदेशी खिलाड़ियों पर कुछ ज्यादा ही निर्भर है। कप्तान संजू सैमसन का फॉर्म चिंता का विषय है लेकिन टीम 7 में से 4 मैच जीतकर बेहतर रन रेट के साथ अच्छी स्थिति में है।
webdunia

2 गुजरात टाइटंस

गत विजेता गुजरात टाइटंस को स्कोर का बचाव करने में परेशानी आई लेकिन अब टीम जीत के रास्ते पर है। टीम की अंतिम ग्यारह उसकी ताकत है और कड़े मुकाबले टीम जीत रही है। 7 में से 5 मैच जीतने वाली गुजरात दूसरी टीम है।हार्दिक पांड्या की कप्तानी काबिल ए तारीफ रही है।
webdunia

1 चेन्नई सुपर किंग्स

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को पहले मैच में हार के बाद लगातार चोटिल खिलाड़ियों से जूझना पड़ा। दीपक चाहर हो या फिर बेन स्टोक्स,  दोनों के बिना टीम खेली। काइल जैमिसन और मुकेश चौधरी सत्र से बाहर ही हो गए। लेकिन ऋतुराज और कॉन्वे ने चेन्नई के फैंस को निराश नहीं किया। मध्यक्रम में रहाणे ने सबको अपने आक्रामाक तेवरों से चौंकाया तो शिवम दुबे ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। गेंदबाजी टीम की कमजोर कड़ी थी लेकिन आकाश सिंह, तुषार देशपांडे और परिथना ने अब तक कप्तान को निराश नहीं किया। चेन्नई 7 में से 5 मैच जीतकर शीर्ष पर काबिज है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण की रिपोर्ट मुझे नहीं पढ़ने दी गई थी, बबीता ने लगाया सनसनीखेज आरोप