जैसे जैसे गर्मी के दिन करीब आते हैं, वैसे ही आईपीएल के लिए भारतीय क्रिकेट प्रशंसक सहित दुनिया भर के क्रिकेट दर्शको का उत्साह भी बढ़ते दिखाई देने लगता है लेकिन इस बार कई ऐसे दिग्गज खिलाडी हैं जिन्हे उनके फेन्स इस साल आईपीएल में खेलता नहीं देख पाएंगे। दुर्भाग्य से ऐसे कई खिलाडी है जो चोंट से या तो गुज़र रहे हैं या रिकवर कर रहे हैं। आईपीएल का 16वा संस्करण 31 मार्च से शुरू होने जा रहा है। आइए उन खिलाड़ियों की सूची देखें जो चोटों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 का हिस्सा नहीं बन पाएंगे :
1. ऋषभ पंत : भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज और दिल्ली कैपिटल्स के नियमित कप्तान, ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर में एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। वे सर्जरी के बाद अपने 'रिकवरिंग फेज' में हैं। उन्हें वापस क्रिकेट के मैदान में उतरने में यह पूरा साल भी लग सकता है इसलिए वे इस आईपीएल का हिस्सा भी नहीं बन पाएंगे। दिल्ली कैपिटल्स ने कुछ ही दिन पहले अपने सोशल मीडिया पर यह ऐलान किया कि वे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज, डेविड वार्नर को अपना कप्तान और भारतीय गेंदबाज आल राउंडर को अपनी टीम का उपकप्तान चुन चुके हैं।
2. जसप्रीत बुमराह : मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले तेज गेंदबाज, जसप्रीत बुमराह की पीठ की चोंट अब तक ठीक नहीं हो पाई है। आशंका है कि वे अगले छह महीनों तक वापसी नहीं कर पाएंगे और ना ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, आईपीएल और अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले ODI वर्ल्ड कप का हिस्सा बन पाएंगे। बुमराह अपना आखरी मैच पिछले साल सितंबर 2022 को हैदराबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले थे। बुमराह की गैरमौजूदगी मुंबई इंडियंस और भारतीय क्रिकेट टीम के लिए बड़ा झटका है क्योंकि बुमराह उनके मुख्य तेज गेंदबाज हैं। हालांकि, बीसीसीआई और एनसीए यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास करेगी कि जसप्रीत 2023 वनडे वर्ल्ड कप तक फिट हो जाएं और उसका हिस्सा बन पाए।
3 . झे रिचर्डसन : ऑस्ट्रेलियाई खिलड़ी, झे रिचर्डसन भी इस आईपीएल का हिस्सा उनकी हालही में हुई हैमस्ट्रिंग सर्जरी की वजह से नहीं बन पाएंगे। वह पहले 2021 में पंजाब किंग्स के लिए खेले थे और आईपीएल के इस संस्करण में मुंबई इंडियंस द्वारा 1.2 करोड़ में खरीदे गए थे।
4 . विल जैक्स : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के विल जैक्स भी बांग्लादेश के खिलाफ हाल ही में खेले गए एकदिवसीय मैच में मांसपेशियों में चोट लगने के कारण इस आईपीएल से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह RCB में न्यूज़ीलैंड के माइकल ब्रेसवेल को दे दी गई है।
5 . प्रसिद्ध कृष्णा :स्पाइनल स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण राजस्थान रॉयल्स के तेज़ गेंदबाज, प्रसिद्ध कृष्णा भी आईपीएल से बाहर हो गए हैं और उन्हें एक सर्जरी की भी आवश्यकता है, जिससे यह संभावना नहीं है कि वह वनडे वर्ल्डकप में भी खेल पाएंगे।
6 . काइल जैमिसन : न्यूज़ीलैंड के खिलाडी, काइल जैमिसन को चेन्नई सुपर किंग्स ने IPL 2023 के मिनी ऑक्शन के दौरान 1 करोड़ रुपए में खरीदा था। वे अभी अपने स्ट्रेस फ्रेक्चर से उभर नहीं पाएं हैं और इसीलिए इस सीजन आईपीएल का हिस्सा नहीं बन पाएंगे।