Lucknow Super Giants लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat जयदेव उनादकट बाएं कंधे की चोट के कारण Indian premiere league इंडियन प्रीमियर लीग IPL (आईपीएल) 2023 के आने वाले मैचों से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की ओर से बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सुपर जायंट्स ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम से सलाह के बाद उनादकट को रिलीज कर दिया है।
उल्लेखनीय है कि रविवार को नेट्स में अभ्यास सत्र के दौरान उनादकट नेट को ऊपर रखने वाली रस्सी में पांव फंसने के कारण गिर गए जिससे उनके कंधे में चोट आई थी।उनादकट के सात जून को होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले फिट होने की उम्मीद की जा रही है, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उनादकट डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले फिट होने के लिए मुंबई में अपने कंधे की जांच करवाएंगे, जिसके बाद वह रीहैब प्रक्रिया से गुजरने के लिए बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी रवाना होंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की दाहिनी जांघ की मांसपेशी में भी खिंचाव आ गया था।उनादकट ने आईपीएल के इस सीजन में तीन मैच खेलकर कोई विकेट नहीं लिया है।(एजेंसी)