Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 से बाहर हुए जयदेव उनादकट, नेट्स में लगा बैठे थे कंधे में चोट (वीडियो)

हमें फॉलो करें IPL 2023 से बाहर हुए जयदेव उनादकट, नेट्स में लगा बैठे थे कंधे में चोट (वीडियो)
, बुधवार, 3 मई 2023 (15:59 IST)
Lucknow Super Giants लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज Jaydev Unadkat जयदेव उनादकट बाएं कंधे की चोट के कारण Indian premiere league इंडियन प्रीमियर लीग  IPL (आईपीएल) 2023 के आने वाले मैचों से बाहर हो गए हैं। ईएसपीएन क्रिकइंफो की ओर से बुधवार को प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, सुपर जायंट्स ने बीसीसीआई की मेडिकल टीम से सलाह के बाद उनादकट को रिलीज कर दिया है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को नेट्स में अभ्यास सत्र के दौरान उनादकट नेट को ऊपर रखने वाली रस्सी में पांव फंसने के कारण गिर गए जिससे उनके कंधे में चोट आई थी।उनादकट के सात जून को होने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल से पहले फिट होने की उम्मीद की जा रही है, जहां भारत को ऑस्ट्रेलिया का सामना करना है।
रिपोर्ट के मुताबिक, उनादकट डब्ल्यूटीसी फाइनल से पहले फिट होने के लिए मुंबई में अपने कंधे की जांच करवाएंगे, जिसके बाद वह रीहैब प्रक्रिया से गुजरने के लिए बेंगलुरु की राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी रवाना होंगे।
गौरतलब है कि सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल की दाहिनी जांघ की मांसपेशी में भी खिंचाव आ गया था।उनादकट ने आईपीएल के इस सीजन में तीन मैच खेलकर कोई विकेट नहीं लिया है।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रुणाल पांड्या ने संभाली लखनऊ की कप्तानी, चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी (Video)