आईपीएल का लक्ष्य मैचों को तीन घंटे और 20 मिनट में समाप्त करना है लेकिन धीमी ओवर गति एक मुद्दा बनता जा रहा है जिसके कारण मैच चार घंटे से भी अधिक समय तक खिंच रहे हैं।आईपीएल के मैच शाम 7.30 बजे शुरु होते हैं और 11.30 तक चलते हैं। इसका अर्थ यह निकाला जा सकता है कि हर पारी लगभग 2 घंटे का समय लेती है। जिससे तय समय से 40 मिनट ज्यादा लग रहा है।
लखनऊ सुपरजाइंट्स के कप्तान केएल राहुल पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ यहां खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
लखनऊ ने बुधवार की रात को सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 10 रन से जीत दर्ज की थी।आईपीएल ने बयान में कहा, टीम का वर्तमान सत्र में धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल आचार संहिता के तहत यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान राहुल पर 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।
यह पहला मौका नहीं है जब किसी कप्तान को धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना भरना पड़ा हो। इससे पहले गुजरात बनाम पंजाब किंग्स के मैच में भी कप्तान हार्दिक पांड्या पर धीमी ओवर गति के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था। लगभग इतना ही जुर्माना राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हुए मुकाबले में लगा था। संजू सैमसन पर भी 12 लाख रुपए का जुर्माना लगा था। अब अगर दुबारा यह तीनों कप्तान धीमी ओवर गति के दोषी पाए जाते हैं तो यह रकम दुगनी हो जाएगाी वहीं दूसरे कप्तान अगर धीमी ओवर गति के दोषी पाए जाते हैं तो 12 लाख रुपए का जुर्माना भरना पड़ेगा।