Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

केएल राहुल को फील्डिंग करते वक्त लगी गंभीर चोट, नहीं उतरे ओपनिंग पर

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2023
, सोमवार, 1 मई 2023 (22:10 IST)
KL Rahul Injured टीम इंडिया के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज और लखनऊ सुपर जाइंट्स के कप्तान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ आईपीएल के मैच के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगी है।
राहुल को टीम फिजियो और एक साथी खिलाड़ी की मदद से मैदान से बाहर ले जाया गया । उनसे चला भी नहीं जा रहा था और कुछ समय तक वह दर्द के मारे मैदान पर ही लेट गए।

उन्हें दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर चोट लगी जब फाफ डु प्लेसी ने मार्कस स्टोइनिस की गेंद को एक्स्ट्रा कवर में खेला था।शुरुआत में चोट की गंभीरता का पता नहीं चल सका लेकिन जैसे ही कायल मेयर्स के साथ इम्पैट प्लेयर आयुश बदोनी मैदान पर उतरे यह पता चल गया कि उनकी चोट गंभीर है।

बुरे फॉर्म से गुजर रहे केएल राहुल की चोट अगर ज्यादा गंभीर होती है तो ना केवल यह केएल राहुल के लिए बल्कि लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए एक झटका होगा। खासकर कप्तानी के लिहाज से टीम को बचे मैचों के लिए कप्तान घोषित करना पड़ेगा। हालांकि उनके चोटिल होने के दौरान क्रुणाल पांड्या ने कप्तानी संभाली। 
स्टेडियम में बैठी उनकी पत्नी आथिया शेट्टी भी चोट से चिंतिति दिखी।

हालांकि लखनऊ के लिए खुशी की लहर तब आई जब दूसरी पारी के शुरु होने के कुछ ही समय बाद वह डगआउट में चलकर आए। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बैंगलोर का एक भी बल्लेबाज लखनऊ के खिलाफ नहीं बना पाया 50, 9 विकेटों पर बनाए 126 रन