Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

KKRvsSRH 9 विकेट खोकर कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ बनाए 171 रन

हमें फॉलो करें KKRvsSRH 9 विकेट खोकर कोलकाता ने हैदराबाद के खिलाफ बनाए 171 रन
, गुरुवार, 4 मई 2023 (21:18 IST)
हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मेजबान टीम सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पारी कभी हैदराबाद तो कभी कोलकाता की ओर जाती हुई दिखाई दी। यह स्कोर बहुत बड़ा नहीं तो बहुत छोटा भी नहीं है।

शुरुआत में मेजबान टीम ने जरूर 2 विकेट लिए लेकिन कोलकाता ने तेजी से रन बनाना नहीं छोड़ा। कोलकाता का एक भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं पहुंचा और 171 रनों तक पहुंचना एक संयुक्त प्रयास रहा। सर्वाधिक 46 रन रिंकू सिंह ने बनाए। मैक्रो जानसेन और नटराजन ने 2-2 विकेट लिए।
webdunia

कोलकाता नाइट राइडर्स ने कप्तान नितिश राणा और रिंकू सिंह के बीच 61 रन की साझेदारी की मदद से विकेटों के पतझड़ के बीच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बृहस्पतिवार को आईपीएल के मैच में नौ विकेट पर 171 रन बनाये।दोनों के क्रीज पर उतरने के समय केकेआर का स्कोर पावरप्ले के बाद तीन विकेट पर 49 रन था।राणा 31 गेंद में 42 रन बनाकर 12वें ओवर में आउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाये और टीम को सम्मानजनक स्कोर दिया।

दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे । वेस्टइंडीज के आंद्रे रसेल और सुनील नारायण एक बार फिर नाकाम रहे। रिंकू ने 35 गेंद में 46 रन बनाये और आक्रामक पारी खेलने की बजाय विकेट बचाकर संयम के साथ खेला।केकेआर की शुरूआत बेहद खराब रही और सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज गुजरात टाइटंस के खिलाफ पिछले मैच के प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके।
अफगानिस्तान के 21 बरस के गुरबाज को दूसरे ओवर की पहली गेंद पर ही दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जानसेन ने पवेलियन भेजा। हैरी ब्रूक ने मिडआन पर उनका कैच लपका। इसके पांच गेंद बाद वेंकटेश अय्यर भी अपना विकेट गंवा बैठे। जानसेन को हुक शॉट खेलने के प्रयास में वह चूके और गेंद हवा में उछलकर विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन के हाथ में गई।

भारत के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे छोर से किफायती गेंदबाजी करते हुए पहले दो ओवर में सिर्फ 12 रन दिये। कार्तिक त्यागी पांचवें ओवर में गेंदबाजी के लिये आये और इंग्लैंड के जैसन रॉय का कीमती विकेट लिया। शॉर्ट थर्डमैन पर मयंक अग्रवाल ने उनका आसान कैच लपका।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सुप्रीम कोर्ट से मिला पहलवानों को झटका, महिला पहलवानों के उत्पीड़न मामले की याचिका की बंद