Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

नीतिश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को मिली पहली जीत, इन 3 खिलाड़ियों के मुरीद हुए कप्तान

हमें फॉलो करें नीतिश राणा की कप्तानी में कोलकाता नाईट राइडर्स को मिली पहली जीत, इन 3 खिलाड़ियों के मुरीद हुए कप्तान
, शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (13:41 IST)
कोलकाता: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नितीश राणा युवा सुयश शर्मा को रहस्यमयी स्पिनर नहीं मानते और उन्होंने कहा कि वह सामान्य लेग ब्रेक गेंदबाज है जिनकी अपनी विशिष्टता है।दिल्ली के अंडर 25 स्पिनर सुयश ने अभी तक केवल आयु वर्ग के टूर्नामेंट खेले हैं। उन्होंने गुरुवार को सुनील नारायण और वरुण चक्रवर्ती के साथ मिलकर केकेआर को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आसान जीत दिलाई थी।

अपनी कप्तानी में कोलकाता नाइट राइडर्स को पहली जीत दिलाने वाले राणा ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा,‘‘सुयश रहस्यमयी स्पिनर नहीं है। वह सामान्य लेग स्पिनर है लेकिन उसकी अपनी विशिष्टता है क्योंकि उसका एक्शन परंपरागत है और उसकी गेंद को समझना बहुत मुश्किल होता है।’’

सुयश को वेंकटेश अय्यर की जगह इंपैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया था। उन्होंने 30 रन देकर तीन विकेट लिए जिससे केकेआर ने आरसीबी को 205 रन के लक्ष्य के सामने 17.4 ओवर में 123 रन पर आउट कर दिया था।राणा ने कहा,‘‘ हवा में उसकी गति अधिक होती है। अगर उसके खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए थोड़ा भी संदेह हुआ तो आप शत प्रतिशत परेशानी में पड़ जाएंगे। मैच दर मैच उसमें सुधार होगा।’’

उन्होंने कहा,‘‘ मैं जानता था कि सुयश अच्छा प्रदर्शन करेगा लेकिन मैं पावर प्ले में सुनील और फिर वरुण को गेंदबाजी देना चाहता था और इन दोनों ने हमें सफलता भी दिलाई। बीच के ओवरों में विकेट लेना महत्वपूर्ण था।’’
राणा ने कहा,‘‘ वरुण की वापसी हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। वह पिछले सत्र में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया था लेकिन इस बार अच्छी गेंदबाजी कर रहा है।’’
webdunia

गुरबाज और ठाकुर ने शानदार बल्लेबाजी की : केकेआर कप्तान नीतिश राणा

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान नीतिश राणा ने गुरूवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर जीत दर्ज करने के बाद रहमनुल्लाह गुरबाज और शार्दुल ठाकुर (68 रन) की बल्लेबाजी की तारीफ की।राणा ने मैच के बाद कहा, ‘‘गुरबाज ने अच्छी बल्लेबाजी की और शार्दुल की जितनी तारीफ की जाये उतनी कम है। रिंकू सिंह ने भी ठाकुर का पूरा साथ दिया। ’’

गुरबाज (57 रन) और शार्दुल ठाकुर (68 रन) के अर्धशतकों के बाद स्पिनरों (नौ विकेट) की टीम 81 रन से जीत दर्ज करने में सफल रही।राणा ने दिल्ली के लेग स्पिनर सुयश शर्मा के बारे में कहा, ‘‘वह दिल्ली का है, उसने शानदार गेंदबाजी की। ’’

शार्दुल ठाकुर को ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ पुरस्कार से नवाजा गया जिन्होंने कहा, ‘‘शुरू में हम संघर्ष कर रहे थे। नहीं जानता कि इस तरह बल्लेबाजी कैसे कर पाया। नेट पर हम हमेशा इसका अभ्यास करते हैं। पिच अच्छी थी जो बल्लेबाजों के लिए मददगार थी। ’’उन्होंने कहा, ‘‘सुयश ने शानदार गेंदबाजी की और
webdunia

हम सभी जानते हैं कि सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती कितने शानदार गेंदबाज हैं। आज का दिन परफेक्ट रहा। ’’वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान फाफ डुप्लेसी ने हार के बाद कहा, ‘‘हम उन्हें सस्ते में निपटाने के करीब थे लेकिन शार्दुल ठाकुर ने कमाल की पारी खेली। फिर उनके स्पिनरों ने कमाल दिखाया। ’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शाहरुख खान विराट कोहली के साथ थिरके झूमे जो पठान पर, वीडियो हुआ वायरल