Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

56 रनों से जीती लखनऊ, 201 रन बनाने के बाद भी पंजाब को मिली बड़ी हार

Advertiesment
हमें फॉलो करें 56 रनों से जीती लखनऊ, 201 रन बनाने के बाद भी पंजाब को मिली बड़ी हार
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (23:38 IST)
कप्तान के एल राहुल के नेतृत्च वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) ने शुक्रवार को पंजाब के मोहाली में पंजाब सुपर किंग्स के खिलाफ सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुये 56 रन से बड़ी जीत दर्ज की।मोहाली के मैदान में लखनऊ के बल्लेबाजों ने पहले रनो की बरसात की जबकि बाद में गेंदबाजों ने कातिलाना गेंदबाजी का प्रदर्शन् करते हुये विकेटों का पतझड़ लगा दिया,नतीजन नवाबों की टीम ने शान के साथ एक बार फिर से अंक तालिका में अपनी स्थिति में सुधार करते हुये दूसरा स्थान हासिल किया।

टास हार कर एलएसजी ने पहले बल्लेबाजी करते हुये पांच विकेट पर 257 रन बनाये जो इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में अब तक का दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। रनों के पहाड़ के दवाब में आये पंजाब के शेर एक के बाद एक अपने विकेट गंवाते चले गये और पूरी टीम 19.5 ओवर के खेल में 201 रन बना कर पवेलियन लौट गयी। लखनऊ ने खेल के हर विभाग में पंजाब की तुलना में उम्दा प्रदर्शन किया।
webdunia

पहले काइल मेयर्स (54),आयुष बडोनी (43), मार्कस स्टोइनिस (72) और निकोलस पूरन (45) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने 257 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। बाद में यश ठाकुर (37 रन पर चार विकेट) और नवीन उल हक ( 30 रन पर तीन विकेट) के अलावा रवि विश्नोई (41 रन पर दो विकेट) की शानदार गेंदबाजी की मदद से पंजाब को उसके घर में रौंद दिया।

अथर्व ताडे (66) और सिकंदर रजा (36) ने हालांकि बीच के ओवरों में रनो की रफ्तार बढाने की पुरजोर कोशिश की जबकि बाद में जितेश शर्मा (24) और सैम कुर्रन (24) ने उसको बरकरार रखने का प्रयास किया मगर लखनऊ के गेंदबाजों की सधी हुयी गेंदबाजी और बड़े लक्ष्य ने उनके अरमानों पर पानी फेर दिया। इस जीत के साथ लखनऊ की टीम राजस्थान के बाद अंकतालिका में फिर से दूसरे स्थान पर काबिज हो चुकी है जिसका अगला मुकाबला लखनऊ में विराट की सेना रायल चैलेजर्स बेंगलुरू से एक मई को होगा।

टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुये लखनऊ ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। कप्तान केएल राहुल (12) और मेयर्स ने 3.2 ओवर में 41 रन जोड़े। राहुल के आउट होने के बाद बडोनी ने मेयर्स के साथ स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया और पारी के छठे ओवर में ही स्कोर को 72 रन पर पहुंचा दिया। मेयर्स ने रबाडा की गेंद पर आउट होने से पहले अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 24 गेंद खेलकर सात चौके और दो छक्के जड़े। मेयर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आये स्टोइनिस ने रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया और बडोनी के साथ मिल कर चौके छक्कों की बरसात जारी रखी। दोनो बल्लेबाजों ने करीब 11 के रन रेट से 89 रन जोड़े।
webdunia

लिविंगस्टोन की गेंद पर डीप स्कावयर लेग पर खडे दीपक चाहर के हाथों आउट होने बडोनी अपने काम को बखूबी अंजाम दे चुके थे। पंजाब की मुसीबत बडोनी के आउट होने के बाद भी कम नहीं हुयी। नये बल्लेबाज निकाेलस पूरन ने स्टोइनिस के साथ स्कोर बोर्ड को तेजी से चलाये रखा। स्टोइनिस को कुर्रन और पूरन को अर्शदीप सिंह ने आउट किया।

स्टोइनिस ने अपनी 72 रन की पारी के दौरान छह चौके और पांच छक्के लगाये जबकि पूरन ने मात्र 19 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का जमाया।लखनऊ के बल्लेबाजों के निशाने पर पंजाब के स्टार गेंदबाज अर्शदीप रहे जिन्होने चार ओवर के स्पेल में 54 रन लुटा कर मात्र एक विकेट हासिल किया। कैसिगो रबाडा को 54 रन खर्च कर दो विकेट मिले जबकि सैम कुर्रन और लिविंगस्टोर को एक एक विकेट हासिल हुआ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार दूसरी जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी में करना होगा सुधार