Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL में पहली बार आमने सामने आए 2 सगे भाई, क्रुणाल ने जीता टॉस (Video)

हमें फॉलो करें IPL में पहली बार आमने सामने आए 2 सगे भाई, क्रुणाल ने जीता टॉस (Video)
, रविवार, 7 मई 2023 (15:05 IST)
लखनऊ सुपर जाएंट्स के कप्तान क्रुणाल पांड्या ने छोटे भाई हार्दिक पांड्या जो कि गुजरात टाइटंस के कप्तान हैं उनके खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मौजूदा सत्र के 51वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान कृणाल पांड्या ने टास जीतकर गुजरात टाइटंस को पहले बल्लेबाजी के लिये आंमत्रित किया।

आईपीएल इतिहास में यह पहला मौका है जब दो भाई किसी मैच में दो विरोधी टीमों की अगुआई कर रहे हैं। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं।टी20 क्रिकेट में यह सिर्फ तीसरा मुकाबला है जब दो भाई किसी मैच में विरोधी टीमों की अगुआई कर रहे हैं। इससे पहले हसी बंधु माइक और डेविड बिग बैश लीग में दो बार कप्तान के रूप में आमने-सामने आ चुके हैं।
केएल राहुल के चोटिल होने के बाद सुपर जायंट्स की कप्तानी की बागडोर कृणाल पांड्या के हाथ में है वहीं उनके सगे भाई हार्दिक पांड्या गत विजेता गुजरात टाइटंस के कप्तान है। दो भाइयों के नेतृत्व वाली दो धुरंधर टीमाे के आमने सामने होने से मैच दिलचस्प हो गया है।

हार्दिक ने टास के बाद कहा “ मै यदि टास जीतता तो भी पहले बल्लेबाजी करना पसंद करता। निसंदेह यह मेरे परिवार के लिये गौरव का क्षण है। हमारे पिता हम दोनो भाइयों को देखकर निश्चित ही गौरव की अनुभूति कर रहे होंगे। यह पहली बार है। कम शब्दो में कहूं तो हमारा परिवार गर्व महसूस कर रहा है। जीत हार टीम का हिस्सा होती है मगर ये तो तय है कि एक पांड्या की टीम जरूर जीतेगी। हारने के डर से ज्यादा जीतने की चाह होनी चाहिए। जोश लिटिल की कमी जरूर अखरेगी। वह अपने देश आयरलैंड के लिये खेलने गया है। लिटिल की जगह अलजारी जोसेफ को इंपेक्ट प्लेयर के तौर पर टीम में लिया गया है।

क्रुणाल ने कहा “ यह सपना सच होने जैसा है। एक बार जब हम मैदान में उतरेंगे तो गेम फेस ऑन रहेगा। हमारे पास अच्छी बल्लेबाजी है जो लक्ष्य का पीछा करने की कुव्वत रखती है। यही पहले गेंदबाजी करने का कारण है। हमारी टीम ने अब तक कुल मिलाकर अच्छी क्रिकेट खेली है। नवीन उल हक के स्थान पर क्विटन डी कॉक को टीम में शामिल किया गया है जबकि स्वनिल सिंह आईपीएल में पदार्पण करेंगे।

लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डिकॉक, काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुणाल पंड्या (कप्तान), मार्कस स्टॉयनिस, निकोलस पूरन, स्वप्निल सिंह, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मोहसिन ख़ान, आवेश ख़ान

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प: आयुष बदोनी, डैनियल सैम्स, अमित मिश्रा, प्रेरक मांकड़, युधवीर सिंह
गुजरात टाइटंस: ऋद्धिमान साहा, शुभमन गिल, हार्दिक पंड्या (कप्तान), डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, अभिनव मनोहर, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, राशिद ख़ान

इंपैक्ट प्लेयर विकल्प : जयंत यादव, के एस भरत, शिवम मावी, दसून शानका, अल्ज़ारी जोसेफ़

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

BCCI- PCB में बढ़ी तकरार, इस ही शर्त पर भारत में विश्वकप खेलने आने को तैयार पाक