Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कैप्टन कूल MS धोनी को गुस्सा क्यों आया, रिव्यू भी नहीं हुआ सही, सालों बाद ऐसा हुआ

हमें फॉलो करें कैप्टन कूल MS धोनी को गुस्सा क्यों आया, रिव्यू भी नहीं हुआ सही, सालों बाद ऐसा हुआ
, शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (13:31 IST)
महेंद्र सिंह धोनी को अपने व्यवहार के लिए कैप्टन कूल कहा जाता है। वहीं उनका डीआरएस प्रतिशत 85 फीसदी है इस कारण डिसीजन रिव्यू सिस्टम को धोनी रिव्य सिस्टम फैंस कहते हैं। ज्यादातर मौकों पर महेंद्र सिंह धोनी शांत रहते हैं और  डिसीजन रिव्यू सिस्टम  में सटीक रहते हैं। लेकिन वह भी इंसान है फरिश्ते नहीं। कल एक ऐसा दिन था जब महेंद्र सिंह धोनी को गुस्से में और डिसीजन रिव्यू सिस्टम को मिस करते हुए देखा गया।

चेन्नई के कल के मथीसा पथिराना जब शिमरन हिटमायर का विकेट लेने में नाकाम रहे थे तो उन्हें महेंद्र सिंह धोनी के गुस्से का कोपभजन बनना पड़ा था। दिलचस्प बात यह है कि साल 2019 में भी महेंद्र सिंह धोनी को लगभग ऐसा ही गुस्सा आया था और तब मैदान भी जयपुर का था और मैच भी राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा था। दरअसल महेंद्र सिंह धोनी ने शिमरन हिटमायर का विकेट लेने के लिए थ्रो किया था जिसके बीच में मथीसा पथिराना आ गए।
इसके अलावा एक बार डिसीजन रिव्यू सिस्टम को लेने में भी महेंद्र सिंह धोनी चूक गए। सालों बाद ऐसा वाक्या होने पर फैंस ने ट्विटर पर इसे लिखा।

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने इंडियन प्रीमियर लीग में गुरुवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 32 रन की हार के बाद कहा कि उनकी टीम ने विरोधी टीम को प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाने दिए।
रॉयल्स के 203 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपरकिंग्स की टीम जंपा (22 रन पर तीन विकेट) और अश्विन (35 रन पर दो विकेट) की फिरकी के सामने शिवम दुबे (33 गेंद में 52 रन, दो चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और रुतुराज गायकवाड़ (47) की उम्दा पारी के बावजूद छह विकेट पर 170 रन ही बना सकी।

रॉयल्स ने इससे पहले सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (43 गेंद में 77 रन, आठ चौके, चार छक्के) के अर्धशतक और ध्रुव जुरेल (15 गेंद में 34 रन, तीन चौके, दो छक्के) तथा देवदत्त पडिक्कल (13 गेंद में नाबाद 23, चार चौके) के बीच पांचवें विकेट के लिए 20 गेंद में 48 रन की साझेदारी से पांच विकेट पर 202 रन बनाए।

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘‘उन्होंने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए। हमने शुरुआती छह ओवर में उन्हें बहुत अधिक रन बनाने दिए। वहीं, तब विकेट बल्लेबाजी के लिए शानदार थी। गेंदबाजों ने बीच के ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की लेकिन बल्ले का किनारा लेकर कई बाउंड्री लगी, कम से कम पांच या छह बार ऐसा हुआ और इसका असर पड़ा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने प्रतिस्पर्धी स्कोर से अधिक रन बनाए और हम बल्ले से पावर प्ले में अच्छी शुरुआत नहीं कर सके।’’मथीसा पथिराना ने चार ओवर में 48 रन लुटाए लेकिन धोनी ने कहा कि उन्होंने खराब गेंदबाजी नहीं की।धोनी ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि पथिराना की गेंदबाजी अच्छी थी, उसने खराब गेंदबाजी नहीं की, मुझे लगता है कि स्कोरबोर्ड यह नहीं दर्शाता कि उसने कितनी अच्छी गेंदबाजी की।’’
webdunia

रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी की सराहना करते हुए धोनी ने कहा, ‘‘यशस्वी ने वास्तव में अच्छी बल्लेबाजी की, गेंदबाजों को निशाना बनाना और जोखिम लेना महत्वपूर्ण था। अंत में (ध्रुव) जुरेल ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन मुझे लगता है कि शुरुआती छह ओवर ने मैच हमारी पकड़ से दूर किया।’’सवाई मानसिंह स्टेडियम के संदर्भ में धोनी ने कहा, ‘‘यह बहुत ही खास स्थान है, विशाखापत्तनम में मेरे पहले एकदिवसीय शतक ने मुझे 10 मैच दिए लेकिन मैंने यहां जो 183 रन बनाए उससे मुझे एक साल और मिल गया। यहां वापस आकर बहुत अच्छा लगा।’’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'एथलीटों का सड़कों पर उतरते देखना दुखद' नीरज चोपड़ा पहलवानों के समर्थन में