Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL 2023 नहीं, अपनी टीम को वनडे विश्वकप में पहुंचाने में जुटे हैं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2023 नहीं, अपनी टीम को वनडे विश्वकप में पहुंचाने में जुटे हैं दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी
, मंगलवार, 28 मार्च 2023 (15:24 IST)
नई दिल्ली: क्विंटन डिकॉक की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी चरण के पहले दो मैचों में वेस्टइंडीज के काइल मेयर्स या दीपक हुड्डा से कप्तान केएल राहुल के साथ पारी का आगाज करा सकता है।दक्षिण अफ्रीका को 31 मार्च और दो अप्रैल को नीदरलैंड के खिलाफ आईसीसी विश्व कप क्वालीफायर 50 ओवर के दो मैच खेलने हैं जिससे उसके शीर्ष खिलाड़ी पहले दो मैचों में अपनी फ्रेंचाइजी टीमों के लिए नहीं खेल पायेंगे।

इससे लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) को अपने नियमित सलामी बल्लेबाज डिकॉक की कमी खलेगी जबकि पहले मैच में उनकी प्रतिद्वंद्वी दिल्ली कैपिटल्स पहले दो मैचों में एनरिक नोर्किया और लुंगी एनगिडी के बिना मैदान में उतरेगी।लखनऊ की टीम एक अप्रैल को लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी जिसके बाद वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपने अगले मुकाबले के लिये चेन्नई रवाना होगी।
webdunia

लखनऊ की टीम इसकी जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई से कहा, ‘‘डिकॉक की अनुपस्थिति में सर्वश्रेष्ठ विकल्प काइल मेयर्स होंगे जो भी बायें हाथ के बल्लेबाज हैं और टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनका स्ट्राइक रेट भी 135 के करीब है। इसलिये मेयर्स पहले दो मैचों में राहुल के साथ पारी का आगाज करने के लिए प्रबल दावेदार हैं। ’’अगर लखनऊ की टीम अपने मध्यक्रम या गेंदबाजी पक्ष को विदेशी खिलाड़ी से मजबूत करना चाहती है तो प्रतिभाशाली हुड्डा कप्तान के साथ नयी गेंद का सामना कर सकते हैं।

हुड्डा टी20 क्रिकेट में पारी का आगाज करते हुए भारत के लिए शतक जड़ चुके हैं और उन्होंने दिखाया है कि वह पावरप्ले में अपने कौशल से दमदार हो सकते हैं।मोहसिन खान अभी टीम की ‘स्ट्रेंथ एंव कंडिशनिंग’ इकाई के साथ ‘रिहैब’ प्रक्रिया में हैं, उनके कम से कम टूर्नामेंट के पहले चरण से बाहर रहने की उम्मीद है लेकिन टीम प्रबंधन को लगता है कि वह दूसरे चरण में उपलब्ध हो सकते हैं।

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो उसे पहले दो मैचों में अपने सभी विदेशी तेज गेंदबाजों की सेवायें नहीं मिल सकेंगी। मुस्तफिजुर रहमान भी बांग्लादेश की आयरलैंड के खिलाफ चल रही श्रृंखला के कारण उपलब्ध नहीं हो पायेंगे।नोर्किया और एनगिडी दक्षिण अफ्रीका टीम में होंगे जबकि कागिसो रबाडा भी राष्ट्रीय टीम के साथ होंगे जिससे पंजाब किंग्स को भी उनकी कमी खलेगी।
webdunia

नीदरलैंड की सीरीज में सभी प्रमुख दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी इस कारण खेल रहे हैं क्योंकि यह सीरीज वनडे विश्वकप के लिए खेली जा रही वनडे सुपर लीग के अंतर्गत आती है। दक्षिण अफ्रीका फिलहाल 10वें नंबर पर खड़ी है और उसके 78 अंक है। अगर यह सीरीज वह 2-0 से नहीं जीतती है तो उसे वनडे विश्वकप में सीधे क्वालिफाय करने का मौका नहीं मिलेगा। एशिया कप चैंपियन श्रीलंका अगर अपना अगला मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ हार जाती है तो वह वनडे विश्वकप में सीधे क्वालिफाय करने के लिए चाहेगी कि नीदरलैंड कम से कम 1 मैच जरूर जीते।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

66 रनों की जीत से तीसरे T20I में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान का क्लीन स्वीप रोका