Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IPL 2023 से बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स, जीत के बाद भी कप्तान संजू थे खफा

हमें फॉलो करें IPL 2023 से बाहर हुई राजस्थान रॉयल्स, जीत के बाद भी कप्तान संजू थे खफा
, रविवार, 21 मई 2023 (21:00 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद के 200 रनों के लक्ष्य का मजाक बनाते हुए वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियन्स ने यह लक्ष्य ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए यह लक्ष्य सिर्फ 2 विकेट खोकर पा लिया और प्लेऑफ की ओर कदम बढ़ा लिया। हालांकि आधिकारिक जश्न के लिए मुंबई को अभी बैंगलोर बनाम गुजरात के मैच के नतीजे का इंतजार करना पड़ेगा।

लेकिन इस जीत के बाद राजस्थान रॉयल्स आधिकारिक तौर पर आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गई है। पंजाब किंग्स पर मिली 4 विकेट की जीत के बाद भी संजू सैमसन अपनी टीम के प्रदर्शन से खुश नहीं थे क्योंकि उनको पता था कि प्लेऑफ में जाने के लिए टीम को 2 टीमों की हार जरूरी है। पहली मुंबई और फिर बैंगलोर जो नामुमकिन के बराबर थी और रविवार को हुए पहले डबल हेडर मैच में ही पिछले सत्र के उपविजेता का सपना चकनाचूर हो गया। संजू सैमसन ने कहा था कि हम जीत तो गए हैं लेकिन कागज पर राजस्थान की जैसी टीम है उसको देखकर यह आशचर्यचकित करने वाले है कि हम कहां खड़े है।

सनराइजर्स हैदराबाद की तरह ही मुंबई इंडियन्स के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन और रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़कर इसे बौना बना दिया और रहा सहा काम कैमरन ग्रीन के शतक ने पूरा कर दिया।
कुल 2 ओवरों से पहले ही मुंबई ने यह लक्ष्य हासिल कर लिया। जब हैदराबाद ने मुंबई के खिलाफ 200 रनों का लक्ष्य रखा तो यह माना जा रहा था कि मुंबई दबाव में आ सकती है क्योंकि उसे 12 ओवरों से पहले यह लक्ष्य प्राप्त करना था क्योंकि बैंगलोर इस नतीजे को देखकर गुजरात के खिलाफ अपना खेल बदल सकती थी।

निश्चित तौर पर पारी के बाद यह बात रोहित शर्मा ने टीम को बताई होगी कि बैंगलोर में मौसम खराब है और सिर्फ जीत के लिए सोचें कितनी गेंदों में जीत आए उसके लिए नहीं सोचे। अगर बारिश के कारण बैंगलोर और गुजरात के बीच का मैच धुल जाता है तो मुंबई इंडियन्स सवत ही प्लेऑफ में आ जाएगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

47 गेंदो में बनाए 103 रन, चौका जड़ बनाया शतक और दिलाई कैमरून ग्रीन ने मुंबई को यादगार जीत (Video)