Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

बेहतरीन शुरुआत के बाद भी दिल्ली के खिलाफ 174 रन बना पाई बैंगलोर

हमें फॉलो करें बेहतरीन शुरुआत के बाद भी दिल्ली के खिलाफ 174 रन बना पाई बैंगलोर
, शनिवार, 15 अप्रैल 2023 (17:32 IST)
बेंगलुरु: बेंगलुरु, 15 अप्रैल (भाषा) कुलदीप यादव की अगुआई वाले दिल्ली कैपिटल्स के स्पिनरों ने मध्य ओवरों में कसी गेंदबाजी की जिससे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) शनिवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में छह विकेट पर 174 रन ही बना सकी।विराट कोहली (50 रन) के टूर्नामेंट में तीसरे अर्धशतक की बदौलत आरसीबी बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने भी तीन गगनचुंबी छक्कों से जड़ित 14 गेंद की पारी में 24 रन का योगदान दिया।

लेकिन दिल्ली कैपिटल्स की स्पिन तिकड़ी कुलदीप (4-1-23-2), अक्षर पटेल (3-0-25-1) और ललित यादव (4-0-29-1) ने मध्य के ओवरों में आरसीबी की रन गति पर लगाम कसी।
webdunia

मिचेल मार्श (दो ओवर में 18 रन देकर दो विकेट) शादी के बाद टीम से जुड़े, उन्होंने भी आरसीबी के कप्तान फॉफ डुप्लेसी और महिपाल लोमरोर के विकेट झटककर अहम योगदान किया।कोहली-डुप्लेसी की जोड़ी बिना किसी परेशानी के रन जुटा रही थी और इन दोनों ने चार ओवर में 33 रन जोड़ लिये थे।

कोहली ने एनरिक नोर्किया पर फाइन लेग में बाउंड्री लगायी जबकि दक्षिण अफ्रीका के डुप्लेसी ने दो चौके जड़े।
कोहली अच्छी लय में थे जिससे आरसीबी 10 ओवर के बाद एक विकेट पर 89 रन बनाकर बड़े स्कोर की ओर बढ़ती दिख रही थी।

लेकिन फिर आरसीबी की टीम बैकफुट पर आ गयी और कुलदीप ने मैक्सवेल और दिनेश कार्तिक के लगातार गेंदों में विकेट झटक लिये जिससे टीम का स्कोर छह विकेट पर 132 रन हो गया।इससे पहले अक्षर पटेल ने हर्षल पटेल की पारी खत्म की जिससे दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15वें ओवर में विकेट की हैट्रिक ली जिससे विपक्षी टीम की रन गति पर लगाम लगी।

हर्षल पटेल का विकेट अजीबोगरीब तरीके से हुआ जिसमें विकेटकीपर अभिषेक पोरेल ने पगबाधा की अपील की लेकिन रिव्यू में यह विकेट के पीछे कैच आउट वाला फैसला रहा।ललित यादव ने फुल टॉस गेंद पर कोहली की पारी खत्म की और जैसे ही यह स्टार भारतीय बल्लेबाज पवेलियन पहुंचा मैक्सवेल ने आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरु कर दी और इसी ओवर में दो छक्के जड़ दिये।

मैक्सवेल रूकने में मूड में नहीं लग रहे थे और रन गति करीब 10 रन प्रति ओवर तक चल रही थी, तभी कुलदीप की गेंद पर वॉर्नर ने भागकर कैच लपककर साथी आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को आउट किया।अगली गेंद पर कार्तिक शून्य पर आउट हुए और फिर दिल्ली कैपिटल्स ने दबदबा बनाया।(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली ने 50 रन जड़कर भरी हुंकार, IPL 2023 में पहुंचे 200 पार (Video)