Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गरीबी से चेन्नई के डगआउट तक पहुंचने वाले इस क्रिकेटर का सपना था माही के साथ बैठना

हमें फॉलो करें गरीबी से चेन्नई के डगआउट तक पहुंचने वाले इस क्रिकेटर का सपना था माही के साथ बैठना
, बुधवार, 12 अप्रैल 2023 (12:14 IST)
चेन्नई: आंध्र प्रदेश के युवा खिलाड़ी शेख रशीद चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बनने के बाद कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना उनका सपना था और अपनी इस ख़ुशी को वह शब्दों से व्यक्त नहीं कर सकते।

रशीद ने यहां संवाददाताओं के साथ बातचीत में कहा, "धोनी भाई के साथ ड्रेसिंग रूम साझा करना मेरा सपना था। मेरे लिये चेन्नई सुपरकिंग्स की जर्सी हासिल करना एक बहुत ही खास पल है। मेरे पास उस पल का वर्णन करने के लिये कोई शब्द नहीं हैं।"
चेन्नई ने रशीद को इसी साल फ्रेंचाइजी में शामिल किया है। रशीद ने अब तक एक भी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच नहीं खेला है, लेकिन यह 18 वर्षीय क्रिकेटर के जीवन का बहुत अहम पड़ाव है और वह अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के बीच बहुत कुछ सीख रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के गुंटूर से आने वाले रशीद ने कहा, "मैं यहां काफी सुधार कर रहा हूं और यह सीखने की कोशिश कर रहा हूं कि कैसे शांत रहना है। मैं सीख रहा हूं कि मैं क्रिकेट में अपने लक्ष्य की ओर कैसे बढ़ सकता हूं।"
शेख ने 2021-22 रणजी ट्रॉफी में आंध्र प्रदेश के लिये प्रथम श्रेणी में पदार्पण किया और अक्टूबर 2022 में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में नागालैंड के खिलाफ टी20 में पदार्पण किया। उन्हें 2022 अंडर -19 क्रिकेट विश्व कप के लिये भारतीय टीम में उपकप्तान के रूप में भी नामित किया गया था, हालांकि यह सफर रशीद के लिये आसान नहीं था।

रशीद ने क्रिकेट में अपने सफर के बारे में कहा, 'जब मैं क्रिकेट खेलना शुरू कर रहा था, तब हमारे पास ज्यादा पैसे नहीं थे और मेरे पिता की नौकरी अच्छी नहीं चल रही थी। हम गुंटूर आ गये और मैंने काफी संघर्ष किया। उसके बाद, आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन ने मेरा अच्छा समर्थन किया।'
अपने गांव से पहले क्रिकेटर बने रशीद ने कहा, 'अपने गांव का पहला क्रिकेटर होना अविश्वसनीय लगता है। मेरा परिवार और सभी लोग खूब जश्न मना रहे थे। गुंटूर एसोसिएशन का भरपूर सहयोग मिला है। अच्छा लग रहा है और इसके बाद मैं और भी अच्छा खेलूंगा। मैं आंध्र को गौरवान्वित करना चाहता हूं, भारत को गौरवान्वित करना चाहता हूं और साथ ही चेन्नई को भी गौरवान्वित करना चाहता हूं।"

रशीद को शायद अपना पहला आईपीएल मैच खेलने के लिये लंबा इंतजार करना पड़े, लेकिन वह इससे चिंतित नहीं हैं और अपने आप को बेहतर बनाने पर ध्यान दे रहे हैं।

उन्होंने कहा "आईपीएल में मुझे धैर्य रखने की जरूरत है। मुझे अभी भी सीखने की जरूरत है। जब मुझे मौका मिलता है, तो मैंने जो सीखा है उसे लागू करूंगा। अभी मुझे अपनी प्रक्रिया पर ध्यान देने की जरूरत है। मैं अभी भी सीख ही रहा हूं। अगर मुझे मौका मिला तो मैं जरूर अच्छा प्रदर्शन करूंगा।"

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 में दिल्ली की लगातार चौथी हार, घरेलू मैदान पर हुई शर्मसार