Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने जीती ऑरेंज और पर्पल कैप, पिछले साल जैसा संयोग

हमें फॉलो करें शुभमन गिल और मोहम्मद शमी ने जीती ऑरेंज और पर्पल कैप, पिछले साल जैसा संयोग
, मंगलवार, 30 मई 2023 (14:57 IST)
Gujarat Titans गुजरात टाइटंस की टीम ने Chennai Super Kings चेन्नई सुपर किंग्स के सामने लगभग अपने सारे दांव आजमा लिए लेकिन घरेलू मैदान पर उसको जीत नहीं मिली। Shubhman Gill शुभमन गिल को औरेंज कैप और Mohammad Shami मोहम्मद शमी को पर्पल कैप मिली। गौरतलब है कि यह टूर्नामेंट के सबसे सफल बल्लेबाज और गेंदबाज को दी जाती है।

दिलचस्प बात यह है कि पिछले साल भी उपविजेता टीम के खिलाड़ियों ने ही ऑरेंज और पर्पल कैप जीती थी, बस अंतर इतना था कि पिछले साल गुजरात टाइटंस विजेता बनी थी और राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जॉस बटलर और युजवेंद्र चहल को ऑरेंज और पर्पल कैप मिली थी।
webdunia

इस बार गुजरात के ही अहमदाबाद शहर में स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में चेन्नई सुपर किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 5 विकेटों से खिताबी हार थमाई। यह नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस की पहली खिताबी हार थी। हालांकि शुभमन गिल और मोहम्मद शमी के औरेंज कैप और पर्पल कैप से मेजबान टीम को सांत्वना मिली।
शुभमन गिल बने किसी भी आईपीएल में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

इस सत्र से गिल ने इस सत्र में 17 मैचों में 59. 33 की औसत और 157. 80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाये जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। यह सत्र शुभमन गिल के लिए यादगार रहेगा क्योंकि इस सत्र से पहले उनका एक भी शतक नहीं था और इस बार उन्होंने 3 शतक जड़ दिए। इसके अलावा उन्होंने 4 अर्धशतक भी जड़े। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 129 रना जो क्वालिफायर 2 में मुंबई के खिलाफ आया।
मोहम्मद शमी ने आईपीएल 2023 में चटकाए 28 विकेट

 मोहम्मद शमी की तेज तर्रार गेंदों पर बल्लेबाजों को रन बनाने में खासी परेशानी हुई। मोहम्मद शमी ने 17 मैचों में 28 विकेट अपने नाम किए। इस दौरान उन्होंने इस सत्र में 390 गेंदें फेंकी और 522 रन सामने वाली टीम को दिए। उनका औसत 18 का और इकॉनोमी 8 की रही। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 11 रनों पर 4 विकेट रहा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

चेन्नई के फैंस जिसके आउट होने की करते थे दुआ उस जड़ेजा ने 2 गेंदो में 10 रन बनाकर बनाया चैंपियन (Video)