Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अंतिम गेंद पर हैदराबाद ने राजस्थान से छीना मैच, 4 विकेट से मिली जीत

हमें फॉलो करें अंतिम गेंद पर हैदराबाद ने राजस्थान से छीना मैच, 4 विकेट से मिली जीत
, रविवार, 7 मई 2023 (23:10 IST)
सनराइजर्स हैदराबाद ने जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के फैंस को मायूस किया और अंतिम गेंद तक चले मैच में 6 विकेटों से जीत प्राप्त कर ली। राजस्थान ने यूं तो 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए थे लेकिन 20 ओवर में 4 विकेट खोकर हैदराबाद ने 217 रन बनाए।

राजस्थान रायल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच में रविवार को सवाई मानसिंह स्टेडियम पर वो सब कुछ हुआ जिसका लुत्फ उठाने के लिये खेल प्रेमी मैदान का रूख करते हैं। राजस्थान के जोस बटलर (95) और संजू सैमसन (66 नाबाद) की आतिशी पारी पर मैच के आखिरी दो ओवर भारी पड़े। राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुये दो विकेट पर 214 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था जिसके जवाब में हैदराबाद ने छह विकेट पर 217 रन बनाकर मैच को जीत लिया। उतार चढ़ाव भरे मैच में दर्शकों की सांसे अटकी रहीं।

यजुवेन्द्र चहल ने 18वें ओवर पर राहुल त्रिपाठी (47) और एडम मार्कम (6) का विकेट लेकर मैच को तकरीबन राजस्थान के पक्ष में मोड़ दिया था मगर कप्तान संजू सैमसन ने 19वां ओवर कुलदीप यादव को दिया जिस पर ग्लेन फिलिप्स (25) ने तीन छक्के और एक चौका जड़ कर हैदराबाद को मैच में वापस ला दिया हालांकि फिलिप्स इसी ओवर की पांचवीं गेद पर आउट भी हो गये। आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिये 17 रन की दरकार थी। संदीप शर्मा की पहली दो गेंद पर मेहमान बल्लेबाजों को दो जीवनदान मिले जबकि आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिये पांच रन चाहिये थे मगर अब्दुल समद कैच आउट हो गये मगर यह नाे बाल निकली। इसके बाद समद ने छक्का जड़ कर अपनी टीम को रोमांचक जीत दिला दी।
हैदराबाद के अनमोलप्रीति (33) के आउट होने के बाद अभिषेक शर्मा (55) और राहुल त्रिपाठी (47) की पारियों से मुकाबला बराबरी पर चल रहा था मगर यजुवेन्द्र चहल (29 रन पर चार विकेट) ने हेनरी क्लासेन (26) को आउट कर राजस्थान की संभावनाओ को बढा दिया था मगर उतार चढाव से भरे आखिरी दो ओवरों ने मैच को रोमांच के शिखर पर पहुंचा दिया।

इससे पहले राजस्थान के जोस बटलर और संजू सैमसन के बीच दूसरे विकेट के लिये 138 रनों की भागीदारी की मदद से राजस्थान रायल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 214 रन बनाये। यशस्वी जायसवाल (35) और बटलर ने शानदार शुरूआत की और पहले पांच ओवर में 54 रन जोड़ लिये मगर इस बीच यशस्वी तेज गेंदबाज मैक्रो जानसन की धीमी आफकटर गेंद पर गच्चा खा गये और शार्ट थर्ड मैन पर खड़े नटराजन को आसान सा कैच थमा कर पवेलियन लौट गये।

क्रीज पर आये नये बल्लेबाज संजू सैमसन ने बटलर के साथ पारी को आगे बढाया और रनो की रफ्तार कम नहीं होने दी। दोनो बल्लेबाजों ने हैदराबादी गेंदबाजों की जमकर धुनायी करते हुये मैदान के चारों ओर कई आकर्षक शाट लगाये। बटलर शतक से मात्र पांच रन से चूक गये मगर अपनी टीम के लिये एक उपयोगी पारी खेलने में सफल रहे। उन्होने 59 गेंदाे की पारी में दस चौके और चार छक्के लगाये। वह भुवेनश्वर कुमार की गेंद पर 19वें ओवर में पगबाधा आउट हुये।
webdunia

संजू सैमसन ने कप्तानी पारी का मुजाहिरा करते हुये चार चौके और पांच छक्के जड़े जबकि दूसरे छोर पर विस्फोटक बल्लेबाजी के लिये विख्यात शिमरन हेटमेयर को सिर्फ पांच गेंद खेलने को मिली जिसमें वह कोई चौका छक्का नहीं जड़ सके हालांकि उन्होने सात रन का योगदान दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राजस्थान के सिर्फ ओपनर्स आउट कर पाया हैदराबाद, बटलर शतक के करीब हुए आउट