Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, ट्रैंट बोल्ट ने वनडे विश्वकप में भी ऐसे ही किया था आउट

हमें फॉलो करें गोल्डन डक पर आउट हुए विराट कोहली, ट्रैंट बोल्ट ने वनडे विश्वकप में भी ऐसे ही किया था आउट
, रविवार, 23 अप्रैल 2023 (17:59 IST)
टॉस जीतकर एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में गेंदबाजी करने को उतरी राजस्थान रॉयल्स को पारी की पहली ही गेंद पर कप्तान विराट कोहली का विकेट मिल गया। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ट्रैंट बोल्ट ने उनको पगबाधा किया। लगभग ऐसे ही विराट कोहली को उन्होंने वनडे विश्वकप 2019 में आउट किया था। फैंस ने वह लम्हा ट्विटर पर फिर से याद किया और दोनों ही खिलाड़ियों का नाम ट्रैंड होने लगा।

हालांकि एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहली गेंद पर ही कप्तान विराट कोहली (0) और तीसरे ओवर में शाहबाज अहमद (2) का विकेट खोने के वावजूद आरसीबी ने हौसला नहीं खोया। फाफ डु प्लेसिस ने मैक्सवेल के साथ राजस्थान के गेंदबाजों की धुनाई करते हुये 14वें ओवर तक रन गति को दस रन प्रति ओवर के करीब बरकरार रखा। इस साझीदारी को तोड़ने के लिये कप्तान संजू सैमसन ने अपने गेंदबाजों की फौज उतार दी मगर नतीजा सिफर रहा। इस बीच रन चुराने के चक्कर में डु प्लेसिस रन आउट हो गये। डु प्लेसिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 39 गेंद खेल कर आठ चौके और दो शानदार छक्के लगाये।
webdunia

डु प्लेसिस का विकेट गिरने के बाद राजस्थान के गेंदबाजों ने दवाब बनाया, नतीजन उन्हे मैक्सवेल का कीमती विकेट 15वें ओवर की अंतिम गेंद पर मिला। रविचंद्रन अश्विन की गेंद को उड़ाने के प्रयास में वह लंबे कद के जेसन होल्डर के हाथों बैकवर्ड प्वाइंट पर लपके गये। मैक्सवेल ने छह चौके और चार छक्के जड़े। इन दोनो के आउट होने के बाद आरसीबी के बल्लेबाज दवाब में नजर आये और रन रफ्तार बढाने के प्रयास में एक एक कर अपने विकेट गंवाते रहे। दिनेश कार्तिक (16) ही कुछ देर तक राजस्थान के गेंदबाजों का सामना कर सके।

फाफ डु प्लेसिस (62) और ग्लेन मैक्सवेल (77) के बीच 127 रन की महत्वपूर्ण भागीदारी की मदद से रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने रविवार को यहां राजस्थान रायल्स के खिलाफ नौ विकेट पर 189 रनो का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया। राजस्थान की ओर से ट्रेट बोल्ट और संदीप शर्मा ने दो दो विकेट झटके जबकि अश्विन और यजुवेन्द्र चहल को एक एक विकेट मिला जबकि तीन अन्य बल्लेबाज रन आउट करार दिये गये।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फैफ और मैक्सवेल के तूफानी पारियों की बदौलत बैंगलोर ने राजस्थान के खिलाफ जड़े 189 रन