Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

विजय शंकर और सांइ सुदर्शन की तूफानी पारियों की बदौलत गुजरात कोलकाता के खिलाफ पहुंचा 200 पार

हमें फॉलो करें विजय शंकर और सांइ सुदर्शन की तूफानी पारियों की बदौलत गुजरात  कोलकाता के खिलाफ पहुंचा 200 पार
, रविवार, 9 अप्रैल 2023 (17:32 IST)
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात शुरुआत में थोड़ी धीमी थी लेकिन फिर उसने राह पकड़ ली। मध्यक्रम में पहले सांइ सुदर्शन और फिर विजय शंकर की तूफानी पारियों के कारण वह कोलकाता के खिलाफ 20 ओवरों में 200 पार पहुंच गई।

गुजरात टाइटन्स ने विजय शंकर (63 नाबाद) और साई सुदर्शन (53) के विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के सामने 205 रन का लक्ष्य रखा।

साई सुदर्शन ने मध्य ओवरों में सूझबूझ का प्रदर्शन करते हुए 38 गेंद में तीन चौकों और दो छक्कों सहित 53 रन की पारी खेली। शंकर ने 24 गेंद पर चार चौके और पांच छक्के जड़कर नाबाद 63 रन बनाते हुए गुजरात को उसके सबसे बड़े आईपीएल स्कोर तक पहुंचाया।गुजरात ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और शुभमन गिल के साथ 33 रन की साझेदारी के बाद ऋद्धिमान साहा (17) आउट हो गये।
webdunia

नारायण को पहली सफलता मिलने के बाद कप्तान नीतीश राणा ने दोनों छोर से स्पिनरों से गेंदबाजी करवाई लेकिन गिल और सुदर्शन ने गुजरात की पारी को संभाल लिया। गिल कई मौकों पर कदमों का खूबसूरत इस्तेमाल करते हुए स्पिनरों को चौके लगाते नज़र आये। गिल और सुदर्शन ने दूसरे विकेट के लिये 67 रन की साझेदारी की।
नारायण ने अंततः गिल को आउट करके इस साझेदारी को समाप्त किया। गिल ने 31 गेंद पर 39 रन बनाये, जिसमें पांच चौके शामिल रहे। गिल के बाद अभिनव मनोहर भी 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गये और गुजरात की पारी कुछ हद तक धीमी पड़ गयी।

सुदर्शन 36 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा करने के कुछ समय बाद पवेलियन लौट गये। गुजरात 18 ओवर में 159 रन ही बना सकी थी, लेकिन शंकर ने आखिरी दो ओवरों में विस्फोटक बल्लेबाजी का उत्कृष्ट प्रदर्शन करके टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।
webdunia

शंकर ने 19वें ओवर में लोकी फर्ग्यूसन को एक चौका और दो छक्के जड़े, जबकि 20वें ओवर में शार्दुल ठाकुर को छक्का लगाकर 21 गेंद में अपना अर्द्धशतक पूरा किया। इसके बाद उन्होंने शार्दुल को दो और छक्के जड़कर 20 ओवर में गुजरात को 204/4 के स्कोर तक पहुंचा दिया। केकेआर के लिये नारायाण ने चार ओवर में 33 रन देकर तीन विकेट लिये, जबकि सुयश शर्मा ने चार ओवर में 35 रन देकर एक विकेट चटकाया। शार्दुल ठाकुर तीन ओवर में 40 रन देकर टीम के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2023 में लगातार दूसरी हार पर कप्तान रोहित शर्मा सीनियर खिलाड़ियों पर झल्लाए