Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

पहले यशस्वी ने लपका कैच फिर कोहली से देर तक लिए टिप्स, दोनों ही वीडियो हुए वायरल

Advertiesment
हमें फॉलो करें IPL 2023
, सोमवार, 15 मई 2023 (17:52 IST)
14 मई को Royal Challengers Banglore (RCB) की टक्कर Rajasthan Royals (RR) से हुई थी जहां राजस्थान को एक बेहद ही शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। RCB ने राजस्थान की पारी इस मैच में 59 पर ही समाप्त कर इस मैच को 112 रनों से जीता। मैच के बाद राजस्थान टीम के युवा स्टार Yashasvi Jaiswal,  Virat Kohli से कुछ बात करते दिखाई दिए जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ।
वीडियो में देख लग रहा है कि विराट यशस्वी को कुछ टिप्स देते और अपने खेल का ज्ञान देते दिखाई दे रहे हैं। विराट ने कुछ ही दिन पहले यशस्वी जायसवाल की तारीफ़ अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी डालते हुए की थी जब उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 47 गेंदों में 98 रन बनाए थे। उस दिन यशस्वी ने सिर्फ 13 गेंदों में 50 रन बनाकर आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी का खिताब भी प्राप्त किया था लेकिन RCB के खिलाफ कल यशस्वी अपनी टीम की ही तरह चल नहीं पाए और दो गेंदों में शुन्य बनाकर पवैलियन की तरफ वापस लौट गए। उन्होंने मोहम्मद सिराज के खिलाफ गेंद को मिड ऑफ पर हिट किया और वे अपना कैच विराट के हाथ दे बैठे।
 

मैच के बाद उन दोनो की बातचीत के चित्र देख ऑन-एयर कमेंटेटर्स ने कहा, "यह एक प्यारा दृश्य है, यह वास्तव में है। यशस्वी जायसवाल ने जो कुछ भी हासिल किया है और वे उस्ताद हैं। राजस्थान के राजकुमार और किंग कोहली बातचीत कर रहे हैं।”

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब भारतीय क्रिकेट को कोहली- रोहित से आगे बढ़ने की जरूरत, शास्त्री ने इसलिए कहा ऐसा