Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

IPL में केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद यशस्वी ने बताया वह आगे क्या करना चाहते हैं (Video)

हमें फॉलो करें IPL में केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद यशस्वी ने बताया वह आगे क्या करना चाहते हैं (Video)
, शुक्रवार, 12 मई 2023 (17:22 IST)
भारतीय क्रिकेट के उदीयमान सितारे यशस्वी जायसवाल ने Kolkata Night Riders कोलकाता नाइट राइडर्स ( केकेआर) के खिलाफ IPL आईपीएल मैच में 47 गेंदों पर नाबाद 98 रन बनाने के बाद कहा कि उनके छोटे से करियर में यह उनकी सबसे यादगार पारी है जिसे वह लंबे समय तक याद रखेंगे।जायसवाल ने अपनी इस पारी के दौरान 13 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके आईपीएल में नया रिकॉर्ड बनाया। उनकी इस पारी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने यह मैच आसानी से नौ विकेट से जीता।

जायसवाल ने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा,‘‘ मैं अपनी इस पारी को लंबे समय तक याद रखूंगा। यह काफी अच्छी पारी थी। जब मैं बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरा तो मुझे लगा कि मेरे पास बहुत कम समय है और अचानक ही मुझे अहसास हुआ कि सब कुछ सही जा रहा है। मैंने तय किया कि मुझे इसी तरह से बल्लेबाजी करना जारी रखना चाहिए। यह मेरी यादगार पारी थी। ’’

उन्होंने कहा,‘‘ मेरा अपनी दिनचर्या और प्रक्रिया को लेकर कड़ा नियम है जिसका मैं पूरी तरह से पालन करता हूं। यह मेरे लिए काफी मायने रखता है। मैं अपनी एकाग्रता बनाए रखने के लिए अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास करता हूं और प्रत्येक मैच से कुछ नई सीख लेता हूं। जब मैं अपनी पारी को आगे बढ़ा रहा होता हूं तब यहां काफी महत्वपूर्ण होता है। ’’

जायसवाल ने कहा कि वह अपनी मानसिक और शारीरिक तैयारियों से आत्मविश्वास हासिल करते हैं।उन्होंने कहा,‘‘ 20 ओवर तक क्षेत्ररक्षण के बाद आपको पारी की शुरुआत करने के लिए जाना होता है। इसलिए मैं खुद को फिट और मानसिक रूप से मजबूत रखता हूं। मैं इससे आत्मविश्वास हासिल करता हूं।’’

जायसवाल ने कहा कि जब भी उन्हें मौका मिलता है तो वह भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ियों जैसे महेंद्र सिंह धोनी से बात करके कुछ नई सीख हासिल करते हैं।

उन्होंने कहा,‘‘ मेरे इर्द-गिर्द काफी अनुभवी और दिग्गज खिलाड़ी हैं। मुझे जब भी मौका मिलता है तो मैं धोनी भाई, विराट ( कोहली) भाई, रोहित (शर्मा) भाई, जोस (रोहित (शर्मा) भाई, जोस (बटलर) भाई, संजू (सैमसन) भाई से बात करता हूं कि मैं कैसे शांतचित बना रहूं। मैं हमेशा सीखने की कोशिश करता हूं।’’
अंत तक टिककर मैच जिताना चाहता हूं : जायसवाल

आईपीएल के इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को कोलकाता नाइट राइडर्स पर नौ विकेट से जीत दिलाने वाले यशस्वी जायसवाल ने कहा कि वह अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहे हैं।केकेआर के आठ विकेट पर 149 रन के जवाब में रॉयल्स ने 41 गेंद बाकी रहते जीत दर्ज की। जायसवाल ने 47 गेंद में 12 चौकों और पांच छक्कों की मदद से नाबाद 98 रन बनाये। उन्होंने केएल राहुल और पैट कमिंस का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 13 गेंद में अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक है।

जीत के बाद उन्होंने कहा ,‘‘ मेरे दिल में हमेशा यही रहता है कि अच्छा खेलूं। मैं यही सोचता हूं और खुशी होती है जब हम जीतते हैं। मैं अपनी ओर से पूरी कोशिश करता हूं और इसके लिये तैयारी और सोच महत्वपूर्ण है।’’उन्होंने कहा ,‘‘ मैं अंत तक टिककर टीम को जीत दिलाने का हुनर सीख रहा हूं। यही मेरा लक्ष्य है।’’

अपनी पारी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मैं नेट रनरेट बेहतर करना चाहता था। शतक के बारे में नहीं सोच रहा था। संजू भाई मुझे कहते जा रहे थे कि चिंता मत करो और ऐसे ही खेलते रहो।’’उन्होंने कहा ,‘‘ महान खिलाड़ियों के साथ खेलने का सौभाग्य मिल रहा है। आईपीएल युवा खिलाड़ियों के लिये शानदार मंच है।’’
webdunia

वहीं रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने कहा ,‘‘ मुझे कुछ नहीं करना था। बस स्ट्राइक रोटेट करके उसकी बल्लेबाजी देख रहा था। उसे पावरप्ले पसंद है और खुशी है कि उसने इतना शानदार खेला। ’’

युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ अब चहल को लीजैंड कहना चाहिये । हम खुशकिस्मत हैं कि वह हमारी टीम में है। उसे बस बिना कुछ कहे गेंद सौंप दो और वह अपेक्षाओं पर खरा उतरता है।’’उन्होंने आगे कहा ,‘‘ हमें दो और क्वार्टर फाइनल खेलने हैं। दबाव हमेशा रहता है क्योंकि हर मैच क्वार्टर फाइनल की तरह है। लेकिन टीम का माहौल बहुत अच्छा है और आज जोस बटलर ने जायसवाल के लिये अपना विकेट गंवा दिया। इसी से पता चलता है कि कैसा माहौल है।’’(भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लखनऊ के स्पिन आक्रमण के सामने सनराइजर्स के बल्लेबाजों की होगी कड़ी परीक्षा