Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जहां से खत्म किया था वहीं से युजवेंद्र चहल ने शुरु किया IPL 2023 का सफर, बनाया यह रिकॉर्ड

हमें फॉलो करें जहां से खत्म किया था वहीं से युजवेंद्र चहल ने शुरु किया IPL 2023 का सफर,  बनाया यह रिकॉर्ड
, सोमवार, 3 अप्रैल 2023 (13:44 IST)
राजस्थान के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने टी-20 क्रिकेट में 300 विकेट चटक लिए हैं। यह कारनामा उन्होंने राजीव गांधी स्टेडियम में मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में रविवार को खेले गए पहले मैच में किया था। गौरतलब है कि साल 2022 में वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से टूर्नामेंट के सबसे सफल गेंदबाज यानि की पर्पल कैप होल्डर थे।

राजस्थान रॉयल्स ने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के अर्धशतकों की बदौलत पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। फिर उसके गेंदबाजों ने इस लक्ष्य के दबाव में आयी सनराइजर्स हैदराबाद को 20 ओवर में आठ विकेट पर 131 रन ही बनाने दिये।ट्रेंट बोल्ट (एक मेडन, 21 रन देकर दो विकेट) ने अपनी ख्याति के अनुरूप गेंदबाजी करते हुए पहले ही ओवर में दोहरे झटके देकर मेजबान टीम की उम्मीदों को करारा झटका दिया। फिर युजवेंद चहल (17 रन देकर) ने प्रत्येक ओवर में चार विकेट झटके।

युजवेंद्र चहल ने 8 में से 4 हैदराबादी विकेट लिए

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरूआत काफी खराब रही, उसने एक भी रन जोड़े बिना पहले ही ओवर में दो विकेट गंवा दिये।पहले ओवर में बोल्ट ने सनसनाती यार्कर पर अभिषेक शर्मा को बोल्ड किया और फिर राहुल त्रिपाठी का विकेट झटका, दोनों बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल सके जिससे यह ओवर मेडन रहा।पावरप्ले में सनराइजर्स हैदराबाद ने दो विकेट पर 30 रन बनाये।

ब्रुक केवल 21 गेंद ही खेल सके थे कि चहल ने अपने पहले ही ओवर में उनके स्टंप उखाड़कर मेजबान टीम को करारा झटका दिया।जेसन होल्डर (16 रन देकर एक विकेट) ने आते ही वाशिंगटन सुंदर का विकेट झटक लिया जिससे टीम ने 39 रन पर नौंवे ओवर में अपना चौथा विकेट गंवा दिया।अगले ओवर में ग्लेन फिलिप्स (08) के रविचंद्रन अश्विन (27 रन देकर एक विकेट) की गेंद पर आउट होते ही 48 रन पर आधी टीम पवेलियन पहुंच चुकी थी।
मंयक अग्रवाल को टीम से देर तक टिके रहने की उम्मीद थी, उन्होंने 23 गेंद की पारी के दौरान तीन चौके लगाकर लय में आने का प्रयास किया लेकिन चहल की गेंद पर बटलर को आसान कैच देकर आउट हो गये।
चहल को आदिल राशिद (18 रन) के रूप में अपना तीसरा विकेट मिला जिन्हें सैमसन ने स्टंप आउट किया।चहल ने भुवनेश्वर के रूप में अपना चौथा विकेट प्राप्त किया जिनके आउट होने के बाद उमरान मलिक ने अंतिम दो ओवर में आठ गेंद में एक चौके और दो छक्के से नाबाद 19 रन और अब्दुल समद ने 32 गेंद में दो चोके और एक छक्के से 32 रन बनाये।सनराइजर्स हैदराबाद ने अंतिम ओवर में 23 रन जोड़े।
webdunia

साल 2022 में सर्वाधिक विकेट लेकर पहनी थी पर्पल कैप

हैट्रिक ले चुके युजवेंद्र चहल के पास IPL 2022 के सत्र में 17 मैचों में 68 ओवर में 527 रन देकर 27 विकेट लिए। कोलकाता के खिलाफ किया गया उनका प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ था जिसमें उन्होंने 40 रन देकर 5 विकेट लिए थे।फाइनल से पहले युजवेंद्र चहल के पास पर्पल कैप नहीं थी और बैंगलोर के वानिंदू हसरंगा उनसे विकेटों में बराबर थे और उनसे कम रन देने के कारण पर्पल कैप हसरंगा के पास थी। लेकिन जैसे ही चहल ने हार्दिक पांड्या को स्लिप्स में जायसवाल के हाथों कैच कराया चहल के पास वापस पर्पल कैप आ गई।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

9 सत्र हो गए नहीं जीती मुंबई IPL का पहला मैच, कोच टीम पर झल्लाए