Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल : किसमें कितना है दम?

हमें फॉलो करें आईपीएल : किसमें कितना है दम?

शराफत खान

, शुक्रवार, 14 मार्च 2008 (18:01 IST)
इंडियन प्रीमियर लीग में टीमों की घोषणा के साथ ही न केवल इस पर बरसने वाले धन की चर्चा हो रही है, बल्कि इसमें खेल रहे खिलाड़ियों को लेकर भी क्रिकेट प्रेमियों में खासा उत्साह है।

अब तक वनडे क्रिकेट को ही फटाफट क्रिकेट समझने वाला क्रिकेटप्रेमी इस बात से रोमांचित है कि दुनिया भर के टेस्ट, वनडे और ट्वेंटी-20 क्रिकेट के विशेषज्ञ खिलाड़ी आईपीएल में एक साथ खेलेंगे और वह भी ट्वेंटी-20 क्रिकेट।

क्रिकेटप्रेमी सोच रहहैकि राहुल द्रविड़, मोहम्मद कैफ, वीवीएस लक्ष्मण, दिनेश कार्तिक, जस्टिन लेंगर, वसीम जाफर, अनिल कुंबले, सुनील जोशी, जैसे सीनियर खिलाड़ी जो वर्तमान में वनडे क्रिकेट के लिए उपयुक्त नहीं माने जाते, वे इस टूर्नामेंट में खुद से किस तरह न्याय कर पाएँगे। दूसरी तरफ युवा खिलाड़ियों की फौज भी इस टूर्नामेंट में अपने जौहर दिखाने को तैयार है।

आइए जानते हैं कि आईपीएल की टीमों के कप्तान और बल्लेबाजों में कितना दम है। अपनी टीम में मौजूद प्रतिभावान बल्लेबाजों को कप्तान किस क्रम पर आजमाएँगे, पेश है एक अनुमान।

आईपीएल के रोमांच मे डूबकर क्रिकेटप्रेमी हैदराबाद टीम को ध्यान में रखकर कल्पना कर रहे हैं कि वह क्या मंजर होगा जब शाहिद अफरीदी और एडम गिलक्रिस्ट सलामी बल्लेबाज के तौर पर मैदान में आएँगे और अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से भरपूर मनोरंजन करेंगे। हैदराबाद के कप्तान वीवीएस लक्ष्मण चाहेंगे कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हर्शल गिब्स हैदराबाद के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करें, यानी और मनोरंजन।

इसके बाद नंबर चार पर एंड्रयू सायमंड का नाम है। वीवीएस लक्ष्मण और रोहित शर्मा बल्लेबाजी क्रम में अगले दो नाम हैं, जिनसे घरेलू दर्शक ताबड़तोड़ क्रिकेट की उम्मीद रखते हैं। हैदराबाद की बल्लेबाजी संतुलित नजर आती है, लक्ष्मण के लिए बतौर बल्लेबाज और कप्तान यह टूर्नामेंट एक चुनौती है।

यह तो बात हुई हैदराबाद टीम की बल्लेबाजी की, अब नजर डालते हैं किंग खान की कोलकाता नाइट राइडर्स पर। चर्चा आम है कि आईपीएल की सभी टीमों के कप्तानों में सबसे ज्यादा आक्रामक कप्तान कोलकाता नाइट राइडर्स के सौरव गांगुली हैं। सभी को याद है कि दादा भारत के सबसे सफल कप्तानों में से एक हैं और उन के पास कप्तानी का लंबा अनुभव है। शाहरुख का जोश और दादा का अनुभव कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चमत्कार कर सकता है।

दादा की टीम की बल्लेबाजी की बात करें तो जाहिर है कि दादा खुद पारी शुरू करेंगे क्योंकि वे भारत के बहुत कामयाब सलामी बल्लेबाज रहे हैं। पारी शुरू करने के लिए वे अपने साथ वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को साथ ले सकते हैं। गेल दुनिया के पहले और एक मात्र ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सैकड़ा जमाया है। वैसे दादा के पास पाकिस्तान के दो प्रतिभाशाली सलामी बल्लेबाज मोहम्मद हफीज और सलमान बट विकल्प के रूप में मौजूद हैं।

नंबर तीन पर तो पोंटिंग का आना तय है। पोंटिंग नंबर तीन पर दुनिया के सबसे ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज साबित हुए हैं। न्यूजीलैंड के ब्रेंडान मैकुलम और ऑस्ट्रेलिया के डेविड हसी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बेहतरीन फिनिशर साबित हो सकते हैं। कोलकाता टीम भी पूरी तरह संतुलित नजर आ रही है।

अब बात करते हैं कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके सचिन रमेश तेंडुलकर की टीम मुंबई इंडियंस की। सचिन के फैन उम्मीद कर रहे हैं कि वे ट्वेंटी-20 क्रिकेट में भी अपनी अमिट छाप छोड़ेंगे। कई विशेषज्ञ मानते हैं कि सचिन ट्वेंटी-20 क्रिकेट में शतक लगा सकते हैं।

कई दिनों के बाद सचिन किसी टीम की कप्तानी करेंगे। जाहिर है सलामी बल्लेबाज वे ही रहेंगे। दूसरे सलामी बल्लेबाज की भूमिका श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या निभा सकते हैं। लेकिन हो सकता है कि सचिन रॉबिन उथप्पा को यह जिम्मेदारी सौंपें। वैसे मुंबई इंडियंस के कप्तान के पास दक्षिण अफ्रीका के लूट्‍स बोसमेन और एश्वेल प्रिंस के विकल्प भी हैं। शान पोलाक के रूप में मुंबई इंडियंस के पास बेहतरीन आलराउंडर है।

ट्वेंटी-20 क्रिकेट के विश्व चैंपियन कप्तान महेंद्रसिंह धोनी चेन्नई सुपर किंग की कमान संभालेंगे। ट्वेंटी-20 विश्वकप में उनकी कप्तानी की बहुत सराहना की गई थी। कप्तानी के अलावा उम्मीद है कि इस टूर्नामेंट में धोनी बल्ले और दस्तानों से भी कमाल दिखाएँगे।

मैथ्यू हेडन के रूप में एक मजबूत सलामी बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग के पास है। दूसरे सलामी बल्लेबाज के लिए कोई खास विकल्प नहीं हैं, लेकिन धोनी जैसे कुशल कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग या एबी मार्केल से पारी शुरू करवा सकते हैं। नंबर तीन पर भी स्टीफन फ्लेमिंग या एबी मार्केल में से कोई बल्लेबाज आएगा। नंबर चार पर माइकल हसी, पाँच पर खुद धोनी और छह पर सुरेश रैना बल्लेबाजी कर सकते हैं।

दिल्ली के डेयर डेविल्स की कमान टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग के हाथों में होगी। सहवाग बतौर सलामी बल्लेबाज अपने साथ गौतम गंभीर को लाएँगे। इन दोनों ने कई बार दिल्ली और टीम इंडिया के लिए सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई है। इस अनुभव का लाभ उन्हें यहाँ जरूर मिलेगा। हालाँकि दिल्ली टीम के पास एबी डिविलियर्स के रूप में एक और सलामी बल्लेबाज है, लेकिन सहवाग उन्हें नंबर तीन पर इस्तेमाल करेंगे। पाकिस्तान के कप्तान शोएब मलिक नंबर चार पर बल्लेबाजी करेंगे। मनोज तिवारी, तिलकरत्ने दिलशान, ब्रेट ‍गीव्स, दिनेश कार्तिक दिल्ली की बल्लेबाजी लाइन-अप को मजबूत बनाते हैं।

मोहाली टीम की कमान संभवत: युवराजसिंह के हाथों में होगी। युवराज ने वनडे क्रिकेट के बाद ट्वेंटी-20 क्रिकेट में खूब नाम कमाया है। वे अपनी तेज बल्लेबाजी से टीम की सफलता की कहानी लिख सकते हैं। महेला जयवर्धने, कुमार संगकारा, रामनरेश सरवन, जेम्स होप्स, केली मिल्स, साइमन कैटिच के अलावा इरफान पठान मोहाली टीम की बल्लेबाजी को आधार देते हैं। युवराज के लिए इन बल्लेबाजों का सही इस्तेमाल करना चुनौतीपूर्ण होगा।

बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स की कमान मिस्टर कूल राहुल द्रविड़ के हाथों में है। द्रविड़ चाहेंगे कि वसीम जाफर के साथ शिवनारायण चंद्रपाल पारी की शुरुआत करें। हालाँकि द्रविड़ खुद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते आए हैं, लेकिन संभावना है कि वे इस क्रम पर जैक्स कैलिस या कैमरून व्हाइट को भेजेंगे। द्रविड़ खुद नंबर पाँच पर बल्लेबाजी करेंगे। मिस्बाह-उल-हक, रोस टेलर, मार्क बाउचर के रूप में बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के पास बेहतरीन फिनिशर हैं।

शेन वॉर्न राजस्थान रॉयल्के कप्तान होंगे। राजस्थान रायल्स के पास ग्रीम स्मिथ और जस्टिन लेंगर के रूप में अच्छे सलामी बल्लेबाज हैं। यूनुस खान, मोहम्मद कैफ, मोरेन मोर्कल मध्यक्रम में खेलेंगे जबकि शेन वाटसन, मेकहेरेंस, कामरान अकमल, यूसुफ पठान के रूप में टीम के पास अच्छे आलराउंडर्स हैं। (अगले लेख में आईपीएल टीमों के गेंदबाजों की चर्चा करेंगे।)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi