Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईपीएल की झलकियाँ

फटाफट क्रिकेट के रिकॉर्ड पर एक नजर

Advertiesment
हमें फॉलो करें आईपीएल की झलकियाँ

शराफत खान

क्रिकेट जगत में कई ऐसी सिरीज रही हैं जिनका क्रिकेट प्रेमी बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। चाहे वह विश्व कप टूर्नामेंट हो, या ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड के बीच खेली जाने वाली चैपल-हैडली सिरीज हो या फिर ऑस्ट्रेलिया इंग्लैंड के बीच हर 12 और 18 महीने बाद खेली जाने वाली एशेज सिरीज, दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी इनके इंतजार में आँखें बिछाए रहते हैं। इस तरह कुछ साल पहले तक भारत पाकिस्तान के बीच खेला गया सहारा कप भी दुनिया भर में चर्चित हुआ था।

इन सभी लोकप्रियता की हद पार करने वाले टूर्नामेंटों के बावजूद क्रिकेट प्रेमियों के लिए लोकप्रियता के सारे कीर्तिमान तोड़ देने वाला आईपीएल बाकी था। लोकप्रियता के लिहाज से आईपीएल इतिहास रचने की राह पर है।

शुरू में आईपीएल की परिकल्पना और संरचना पर हैरानी जताई गई थी, लेकिन जैसे ही इस योजना को अमली जामा पहनाया गयाँ सारे मुद्दे खुद ही सुलझते चले गए।

अभी आईपीएल को हफ्ते से कुछ अधिक समय हुआ है, लेकिन इसका जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। जैसा कि अक्सर होता है कि हर बड़े टूर्नामेंट में बहुत से रिकॉर्ड बनते हैं और कई उलटफेर भी होते हैं। क्रिकेट के इस महाकुंभ में भी रोज कई रिकॉर्ड टूट रहे हैं। डेकन चार्जर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच 24 अप्रैल को खेले गए मैच तक आईपीएल टूर्नामेंट की झलकियों पर एक नजर-

1. नाइट राइडर्स के बल्लेबाज ब्रेडान मैक्यूलम ने आईपीएल के पहले मैच में ही बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ केवल 73 गेंदों में 158* रन ठोंक दिए। यह स्कोर किसी भी स्तर के ट्‍वेंटी-20 क्रिकेट में सबसे बड़ा स्कोर है।

2. ईशांत शर्मा ने अपने आईपीएल टूर्नामेंट की पहली गेंद पर ही विकेट लिया। उन्होंने राहुल द्रविड़ को बोल्ड कर दिया।

3. आईपीएल में अब तक सबसे बड़ी साझेदारी करने के पहले दो रिकॉर्ड दिल्ली डेयर डेविल्स के नाम पर है। जयपुर के खिलाफ मैच में ‍डेयर डेविल्स के गौतम गंभीर और शिखर धवन ने दूसरे विकेट के लिए 112* रन जोड़े थे। डेयर डेविल्स के अगले मैच में (डेकन चार्जर्स के खिलाफ) वीरेंद्र सहवाग और शिखर धवन ने फिर दूसरे विकेट के लिए 112* जोड़े।

4. आईपीएल का सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड डेकन चार्जर्स के एंड्रयू साइमंड्‍स के नाम है, जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था। साइमंड्‍स ने केवल 47 गेंदों में अपना सैकड़ा पूरा किया।

5. इसी मैच में राजस्थान रॉयल्स के यूसुफ पठान ने आईपीएल का सबसे तेज अर्द्धशतक बनाया। यूसुफ ने केवल 21 गेंदों में अपना अर्द्धशतक पूरा कर लिया।

6. आईपीएल में अब तक सर्वाधिक टीम स्कोर का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर के नाम है। चेन्नई ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ निर्धारित 20 ओवरों में पाँच विकेट पर 240 रन बनाए थे।

7. इसी तरह अब तक आईपीएल में सबसे कम रनों का टीम योग बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स के नाम है। बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स नाइट राइडर्स के खिलाफ केवल 82 रनों पर ढेर हो गई थी।

8. रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड नाइट राइडर्स के नाम है। शाहरुख की टीम ने बंगलोर रॉयल चैलेंजर्स को 140 रनों के भारी अंतर से धोया था।

9. विकेट के लिहाज से सबसे बड़ी जीत दो बार दर्ज की गई है और दोनों ही बार यह कारनामा दिल्ली डेयर डेविल्स ने किया है। एक बार डेयर डेविल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से हराया और दूसरी बार भी इसी अंतर से उसने डेकन चार्जर्स को पीटा।

10. अब तक सर्वाधिक छक्के मारने का रिकॉर्ड कोलकाता नाइट राइडर्स के ब्रेडान मैक्यूलम के नाम है। उन्होंने कुल 13 छक्के लगाए हैं। दूसरे स्थान पर चेन्नई सुपर किंग के माइकल हसी और डेकन चार्जर्स के एंड्रयू साइमंड्‍स हैं। दोनों ने 9-9 छक्के लगाए हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi