Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कड़ी टक्कर देगी मुंबई इंडियंस टीम

हमें फॉलो करें कड़ी टक्कर देगी मुंबई इंडियंस टीम

शराफत खान

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पहले टूर्नामेंट के शुरू होने में अब ज्यादा समय नहीं है। 44 दिनों तक दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी आठ दिग्गज टीमों के बीच 59 मैचों का मजा लेंगे। इस कॉलम में आपके लिए आईपीएल में भाग ले रही सभी टीमों का आकलन पेश किया जाएगा। शुरू करते हैं मुंबई इंडियंस से...

मुंबई इंडियंस की कमान मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर के हाथों में है। आम तौर पर मैदान में शांत दिखने वाले सचिन लंबे अर्से बाद कप्तानी करते हुए नजर आएँगे और उन्हें कप्तानी करते देखना दिलचस्प होगा।

सचिन श्रीलंका के धाकड़ बल्लेबाज सनथ जयसूर्या के साथ पारी की शुरुआत करेंगे। यह एक आदर्श सलामी जोड़ी है, जिसकी सिर्फ कल्पना ही की जा सकती है, लेकिन आईपीएल टूर्नामेंट में यह कल्पना हकीकत बनने जा रही है।

मुंबई इंडियंस के लिए तीन नंबर पर रॉबिन उथप्पा बल्लेबाजी करेंगे। उथप्पा ट्वेटी-20 फॉर्मेट के लिए बहुत उपयोगी बल्लेबाज हैं। उथप्पा के बाद चौथे और पाँचवें नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एश्वेल प्रिंस और लूट्‍स बॉसमैन हैं। अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, सौरभ तिवारी अंडर 19 टीम से लिए गए बल्लेबाज हैं।

गेंदबाजी आक्रमण में मुंबई इंडियंस के पास अच्छे विकल्प हैं। हालाँकि श्रीलंका के लसिथ मलिंगा चोट की वजह से इस टूर्नामेंट में खेल पाएँगे या नहीं इस पर शक बरकरार है, लेकिन फिर भी मुंबई इंडियंस के पास आशीष नेहरा, दिलहारा फर्नांडो, शान पोलाक, हरभजनसिंह के रूप में अच्छा गेंदबाजी संतुलन है।

बल्लेबाजी पर टिप्पणी - सचिन, जयसूर्या, उथप्पा, बॉसमैन और प्रिंस के रूप में मुंबई इंडियंस के पास अच्छे बल्लेबाज हैं। सचिन और जयसूर्या पर बहुत जिम्मेदारी होगी, क्योंकि प्रत्येक मैच में इन दोनों में से किसी एक को बड़ी पारी खेलनी होगी।

जहाँ तक उथप्पा, बॉसमैन और प्रिंस का सवाल है तो ये सभी ऐसे बल्लेबाज हैं जो अच्छी शुरुआत का फायदा उठाकर टीम को एक बड़े टोटल तक ला सकते हैं, लेकिन जब शुरुआत में ही विकेट गिर जाने के कारण इन पर दबाव आ जाए तो यह इनके के लिए बल्लेबाजी करने के लिए आदर्श स्थिति नहीं है।

गेंदबाजी पर टिप्पणी- हरभजन इस टूर्नामेंट में मुंबई इंडियंस के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकते हैं। जयसूर्या और अभिषेक नायर दोनों ही गेंदबाज के तौर पर उपयोगी सिद्ध हो सकते हैं। मुंबई इंडियंस के पास ज्यादातर एक्यूरेट लाइन के गेंदबाज हैं और यह बात उसके मजबूत पक्षों में शामिल है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी के अलावा इस टूर्नामेंट में फील्डिंग का अहम योगदान होगा और मुंबई इंडियंस के पास कुछ अच्छे क्षेत्ररक्षक हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi