इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का महासंग्राम शुरू होने में अब कुछ ही वक्त बचा है और क्रिकेट प्रेमी बेताब हैं क्रिकेट के उस महाकुंभ को देखने के लिए जिसमें दुनिया भर के क्रिकेट सूरमा एक साथ जमा होंगे।
आईपीएल टूर्नामेंट का सब से बड़ा आकर्षण यह है कि इसमें अलग-अलग टीमों के क्रिकेटर एक साथ खेलेंगे और न केवल खेलेंगे बल्कि जीत के लिए खेलेंगे। प्रत्येक फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम के प्रचार-प्रसार में कोई कसर नहीं छोड़ी है और क्रिकेट प्रेमियों का ध्यान अपनी टीम की तरफ खींचने की पूरी कोशिश की है।
आईपीएल में यदि सबसे मजबूत टीम की बात करें तो डेकन चार्जर्स को अनदेखा नहीं किया जा सकता। विरोधी टीमें भी इस बात को मानती हैं कि डेकन चार्जर्स पेपर पर बहुत मजबूत दिखाई दे रही है और सभी को इस टीम से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद है।
क्रिकेट जगत में ड्रीम टीम की संकल्पना बहुत पुरानी है। डेविड गावर की ड्रीम टीम, गैरी सोबर्स की टीम, डेनिस लिली की ड्रीम टीम, क्लाइव लायड की ड्रीम टीम और अन्य कई ड्रीम टीम के बारे में हम सुन चुके हैं, पढ़ चुके हैं। ड्रीम टीम चुनने में सबसे बड़ी स्वतंत्रता यह है कि यह सिर्फ ड्रीम टीम होती है, इसका वास्तविकता से कोई संबंध नहीं होता, इसलिए इसमें आजादी होती है कि दुनिया भर के महान, ख्यात और विस्फोटक क्रिकेटर चुने जा सकते हैं।
आईपीएल बिडिंग के दौरान जब डेकन चार्जर्स की टीम घोषित हुई तो लगा कि यह तो आम क्रिकेट प्रेमियों की ड्रीम टीम है और यह ड्रीम टीम हकीकत है, वास्तव में ये खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ खेलेंगे। डेकन चार्जर्स की टीम जब घोषित हुई तो विश्व क्रिकेट के दिग्गजों के नाम सामने आए। क्रिकेट प्रेमी सिर्फ नाम देखकर रोमांचित हो उठे कि डेकन चार्जर्स तो तूफान ला देगी। नजर डालते हैं डेकन चार्जर्स टीम की बल्लेबाजी लाइन-अप पर।
किसी भी स्तर की गेंदबाजी की लाइन-लेंग्थ के कातिल शाहिद अफरीदी और मैदान के चारों तरफ समान शक्ति से प्रहार करने की क्षमता रखने वाले एडम गिलक्रिस्ट डेकन चार्जर्स की पारी का आगाज करेंगे। जिन लोगों को गिली और लाला (अफरीदी) की विध्वंसक बल्लेबाजी का अंदाजा है वे जानते हैं कि अगर यह जोड़ी केवल पाँच ओवर मैदान में टिक गई तो रनों का सैलाब आ जाएगा, जिससे विरोधियों के हौसले पस्त हो जाएँगे।
डेकन चार्जर्स के लिए नंबर तीन पर बल्लेबाजी करेंगे वनडे क्रिकेट में छह गेंदों पर लगातार छह छक्के जड़ने का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले दक्षिण अफ्रीका के खूँखार बल्लेबाज हर्शल गिब्स। गिब्स की बल्लेबाजी की खासियत है कि वे क्रिकेट की किताब की बेहतरीन गेंद को भी अपने स्ट्रोक की धार से खराब गेंद बना देते हैं, यानी वे अच्छी लाइन की गेंद पर भी जमकर रन बना सकते हैं।
ट्वेटी-20 क्रिकेट में गिब्स डेकन चार्जर्स के एक अन्य घातक बल्लेबाज हैं, जिस दिन गिब्स का बल्ला चलता है उस दिन विरोधी कप्तान को अपनी हार का कारण आसानी से समझ में आ जाता है।
नंबर चार पर डेकन चार्जर्स के एक अन्य खतरनाक बल्लेबाज हैं एंड्रयू सायमंड। सायमंड्स को चुनौती पसंद है और दबाव में वे अपना सर्वश्रेष्ठ देते हैं। वे ट्वेंटी-20 क्रिकेट के विस्फोटक क्रिकेटर हैं। अगर गिब्स और सायमंड्स अगले पाँच से सात ओवर भी बल्लेबाजी कर गए तो डेकन चार्जर्स के स्कोर कार्ड में पंख लगना तय है। यानी डेकन चार्जर्स की पहली चार पोजिशन पर विश्व के विध्वंसक बल्लेबाज होंगे, जो रनों का अंबार लगा देंगे। पाँचवें और छठवें नंबर पर कप्तान वीवीएस लक्ष्मण और रोहित शर्मा होंगे।
रोहित ने ट्वेंटी-20 विश्व कप में अपनी योग्यता साबित की है और उनमें एक क्लीन हिटर के सारे गुण हैं। रोहित डेकन चार्जर्स के लिए फिनिशर की भूमिका भी निभा सकते हैं। इसके अलावा स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण किसी भी क्षेत्ररक्षण को भेदने की क्षमता रखते हैं। हालाँकि दिग्गज बल्लेबाजों के कद को देखते हुए लगता है कि लक्ष्मण की जरूरत टीम को आपात स्थितियों में ही होगी और जब भी उनकी जरूरत होगी, वे उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।
ये तो किस्सा हुआ छह बल्लेबाजों का, जिनमें एक विकेटकीपर शामिल है। डेकन चार्जर्स के हरफनमौला खिलाड़ी भी जबरदस्त हैं। स्कॉट स्टाइरिश और संजय बांगड़ बेहतरीन आलराउंडर खिलाड़ी हैं, इनके अलावा शाहिद अफरीदी ट्वेंटी-20 विश्व कप में अपनी बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब जीत चुके हैं। सायमंड भी उपयोगी गेंदबाज हैं, यानी आठ ऐसे खिलाड़ी डेकन चार्जर्स में हैं जो गेंद और बल्ले से मैच जिता सकते हैं।
अब नजर डालते हैं डेकन चार्जर्स के मुख्य गेंदबाजों पर। क्रिकेट में दो तरह के मध्यम तेज गेंदबाज होते हैं, पहले आक्रामक गेंदबाज जो मैच को किसी भी क्षण अपनी टीम के पक्ष में कर देने की क्षमता रखते हैं, दूसरे एक्यूरेट गेंदबाज, जो हर परिस्थिति में गेंदबाजी के बुनियादी उसूलों पर कायम रहते हैं। चामिंडा वास विश्व क्रिकेट की ऐसी धरोहर हैं, जिनकी मिसाल आने वाले वक्त में दी जाएगी। वास जितने आक्रामक हैं, उतने ही एक्यूरेट भी। वास को कोई भी बल्लेबाज आसानी से नहीं ले सकता। वास डेकन चार्जर्स की गेंदबाजी का मुख्य हथियार हैं।
आरपी सिंह डेकन चार्जर्स की गेंदबाजी का अगला नाम है। गेंदबाजी में रुद्र का रौद्र रूप हम ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप में देख चुके हैं। भारत को चैंपियन बनाने में आरपी सिंह ने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। पिछला ऑस्ट्रेलियाई दौरा आरपी के लिए कठिन था, जहाँ उन्होंने गेंदबाजी के अहम सबक सीखे। उस अनुभव का इस्तेमाल वे आईपीएल में जरूर करेंगे। आरपी की खासियत यह है कि वे बल्लेबाज की गलती करने का इंतजार करने के बजाय, ज्यादा से ज्यादा उसे खेलने के लिए मजबूर करते हैं, जिससे उसके गलती करने की संभावना बढ़ जाती है, यह सराहनीय नजरिया है। नई गेंद के साथ आरपी सिंह वास के आदर्श सहयोगी होंगे।
नुवान जोयसा डेकन चार्सर्स के एक अन्य गेंदबाज हैं। जोयसा की कभी उतनी चर्चा नहीं हुई जितनी चर्चा के वे हकदार हैं। अपनी लंबाई का फायदा उठाकर वे अकसर प्रभावी गेंदबाजी करते हैं। प्रज्ञान ओझा लेफ्ट आर्म गेंदबाज हैं, जिन्हें भारतीय पिचों पर खेलने का लंबा अनुभव है। डेकन चार्जर्स के लिए प्रज्ञान उपयोगी स्पिनर हो सकते हैं।
बेहद मजबूत नजर आने वाली डेकन चार्जर्स टीम यकीनन आईपीएल की श्रेष्ठ टीमों में से है, लेकिन अन्य टीमें भी उसे कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। डेकन चार्जर्स को जरूरत है तो बस इतनी कि उसके खिलाड़ी अपनी ख्याति के अनुरूप प्रदर्शन करें।