Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

अमित सिंह का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध!

हमें फॉलो करें अमित सिंह का गेंदबाजी एक्शन संदिग्ध!
सेंचुरियन (भाषा) , शुक्रवार, 8 मई 2009 (19:55 IST)
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज अमित सिंह आज ऐसे दूसरे गेंदबाज बन गए जिनकी संदिग्ध एक्शन के लिए मौजूदा इंडियन प्रीमियर लीग में रिपोर्ट की गई है।

अमित ने बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ गुरुवार को 19 रन पर चार विकेट चटकाकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

उनके पहले रॉयल्स टीम के उनके साथी कामरान खान की भी मैदानी अंपायरों डेरिल हार्पर और के हरिहरन ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिए शिकायत की थी।

आईपीएल ने अमित के मामले में राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन और आईपीएल की तकनीकी समिति को भेजा है जिससे क्रिकेट के नियम 24.3 के तहत इसकी समीक्षा की जा सके।

आईपीएल ने बयान में कहा बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ सुपरस्पोर्ट्स पार्क में मैच के बाद टीवी फुटेज हासिल की गई और टीवी अंपायर टाइरोन विजयवर्द्धने सहित तीनों अंपायरों ने इसे देखा। उन्होंने फैसला किया कि क्रिकेट के नियम 24.3 के तहत इस पर आगे की कार्रवाई की आवश्यकता है।

बयान में कहा गया है आईपीएल ने इस मामले को राजस्थान रॉयल्स टीम प्रबंधन और आईपीएल तकनीकी समिति के पास भेज दिया गया है। रणजी ट्रॉफी में गुजरात के लिए खेलने वाला यह तेज गेंदबाज एक्शन गलत साबित नहीं होने तक खेलना जारी रख सकता है।

दो आईपीएल मैचों में सात विकेट चटकाने वाले अमित को बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ मैच में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच चुना गया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi