Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल में 'टारजन' का कमाल

हमें फॉलो करें आईपीएल में 'टारजन' का कमाल
किंग्बर्ली (वार्ता) , मंगलवार, 12 मई 2009 (19:16 IST)
कैरेबियाई जमीन पर उन्हें टारजन का खिताब मिला हुआ है। वेस्टइंडीज की टीम ने अपने इंग्लैंड के दौरे में उन्हें चुनना उचित नहीं समझा, लेकिन अपने देश में टारजन के नाम से मशहूर ड्‍वेन स्मिथ ने आईपीएल टू में अपने शानदार प्रदर्शन से सबको आकर्षित किया है।

डेक्कन चार्जर्स हैदराबाद के स्मिथ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को खेले गए मैच में मात्र 32 गेंदों में चार छक्कों की मदद से 47 रन ठोककर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

अपने इस प्रदर्शन से वह 'मैन ऑफ द मैच' बने थे। इस टूर्नामेंट में वह अब तक सात मैचों में 30.57 के औसत से 214 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट 164.61 है, जो टूर्नामेंट में 200 से ज्यादा रन बनाने वाले खिलाडियों में सर्वश्रेष्ठ है।

स्मिथ के इस प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज को जरूर उनकी याद सताने लगी होगी, जो इंग्लैंड के दौरे में हाल ही में पहला टेस्ट मात्र तीन दिनों के अंदर हार चुके हैं।

वास का जलवा : श्रीलंका के बायें हाथ के तेज गेंदबाज चामिंडा वास आईपीएल टू में अपना पहला मैच खेलने उतरे और इस मैच में ही उन्होंने कमाल कर दिखाया। उन्होंने आईपीएल टू की अपनी पहली गेंद पर ही राजस्थान रॉयल्स के ग्रीम स्मिथ को पगबाधा आउट किया।

इस मैच में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके और राजस्थान के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने नहीं दिया। मैच के बाद वास ने कहा कि दो महीने के अंतराल के बाद गेंदबाजी करने के बावजूद वह अपनी लय और प्रदर्शन से खुश हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi