Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

आईपीएल युवाओं के लिए बेहतरीन मौका

हमें फॉलो करें आईपीएल युवाओं के लिए बेहतरीन मौका
केपटाउन (भाषा) , शनिवार, 9 मई 2009 (18:37 IST)
भारतीय कोच गैरी कर्स्टन का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग में दुनिया के चोटी के बल्लेबाजों के साथ खेलने से भारत के युवा खिलाड़ियों को काफी मदद मिलेगी।

कर्स्टन ने कहा आईपीएल भारत के युवा क्रिकेटरों को यह दिखाने का मौका दे रहा है कि अंतरराष्ट्रीय स्तर के माहौल में उनमें कैसा प्रदर्शन करने की क्षमता है।

दक्षिण अफ्रीका के इस पूर्व क्रिकेटर ने 'क्रिकइंफो' से कहा उन्हें सफल अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों के साथ खेलकर सीखना होगा। इससे भारतीय क्रिकेट को ही फायदा होगा। बड़ा सम्मान पाने के लिए आईपीएल का प्रदर्शन निश्चित तौर पर पहली सीढ़ी है। यूसुफ पठान पिछले साल का एक उदाहरण है।

कर्स्टन ने कहा कि आईपीएल ने दिखा दिया कि यह जरूरी नहीं कि कागज पर सर्वश्रेष्ठ दिखने वाली टीम मैदान पर भी सफल हो।

कर्स्टन का मानना है कि गत चैम्पियन भारत पर काफी दबाव होगा, लेकिन उन्हें पूरा भरोसा है कि टूर्नामेंट में खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

उन्होंने कहा जब आप गत चैम्पियन होते हैं तो आप पर अतिरिक्त दबाव होता है। यह अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीमों का हिस्सा है। इस टीम ने 2007 में ट्वेंटी-20 विश्व कप के बाद दबाव वाली कई परिस्थितियों में खेला और दिखाया कि वे कितने सक्षम हैं।

दक्षिण अफ्रीका का यह पूर्व बल्लेबाज हालाँकि इंग्लैंड के हालातों को लेकर चिंतित नहीं है, क्योंकि यह सभी टीमों के लिए समान है।

कर्स्टन ने कहा प्रत्येक देश के अलग हालात होते हैं, जिससे प्रत्येक टीम और खिलाड़ी को सामंजस्य बैठाना होता है। भारत के अधिकांश खिलाड़ी इंग्लैंड में खेले हैं और उन्हें पता है कि कैसे खेलना है।

भारतीय टीम भले ही विदेशी और घरेलू सरजमीं पर शानदार प्रदर्शन करते हुए बेहतरीन प्रदर्शन कर रही हो, लेकिन कर्स्टन ने टीम में किसी भी प्रकार की आत्ममुग्धता से इन्कार किया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi