Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गेंदबाजों ने मैच हमारे पक्ष में किया:गंभीर

हमें फॉलो करें गेंदबाजों ने मैच हमारे पक्ष में किया:गंभीर
जोहान्सबर्ग (भाषा) , सोमवार, 11 मई 2009 (10:28 IST)
दिल्ली डेयरडेविल्स के कप्तान गौतम गंभीर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँचने से काफी खुश हैं और रविवार को यहाँ कोलकाता नाइट राइडर्स पर मिली सात विकेट की जीत का श्रेय उन्होंने अपने गेंदबाजों को दिया।

ND
मैच के बाद गंभीर ने कहा गेंदबाजों ने शुरुआती विकेट हासिल कर मैच हमारे पक्ष में किया। इस बाएँ हाथ के बल्लेबाज ने कहा कि गेंदबाजों ने नौ रन पर तीन विकेट चटका दिए और इसके बाद हमारे लिए सब आसान हो गया।

कोलकाता नाइट राइडर्स इन शुरुआती झटकों से नहीं उबर सकी। सौरव गांगुली के 44 और अजित आगरकर के 39 रन की बदौलत टीम ने आठ विकेट पर 123 रन का स्कोर बनाया, जो विपक्षी टीम को हराने के लिए काफी नहीं था।

डेयरडेविल्स ने डेविड वार्नर (36) और गंभीर (18) ने 53 रन की साझेदारी कर टीम को जीत की ओर अग्रसर किया। गंभीर ने कहा कि शुरू में विकेट नहीं गँवाना ही रणनीति थी।

उन्होंने कहा कि हम बड़े लक्ष्य का पीछा नहीं कर रहे हैं, इसलिए हमारे लिए क्रीज पर टिकना और अंत तक बल्लेबाजी करना ही महत्वपूर्ण है। गंभीर ने कहा कि अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँचने के बावजूद टीम कोई कोताही नहीं बरत सकती। उन्होंने कहा हमें अभी पाँच मैच और खेलने हैं, इसलिए हमें लय बरकरार रखने की जरूरत है।

कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान ब्रैंडन मैक्कुलम ने स्वीकार किया कि 124 रन का लक्ष्य काफी नहीं था। उन्होंने कहा कि यह स्कोर जीत के लिए काफी नहीं था। हमने 120 से ज्यादा रन बनाने की कोशिश की लेकिन शुरू में तीन विकेट गँवाना हमें भारी पड़ा।

मैक्कुलम ने कहा कि अगर 20-30 रन और होते तो यह करीबी मुकाबला हो सकता था। नाइट राइडर्स के लचर प्रदर्शन के बारे में पूछे जाने पर मैक्कुलम ने कहा हम निरंतर नहीं रहे हैं।

कप्तान के अनुसार हमें खेल के तीनों विभागों में अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत है। कभी हमारे गेंदबाज अच्छा करते हैं तो हमारे क्षेत्ररक्षक हमें निराश करते हैं। कभी हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रहती।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi