Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गोलगप्पे 'मिस' कर रही हूँ: प्रीति जिंटा

हमें फॉलो करें गोलगप्पे 'मिस' कर रही हूँ: प्रीति जिंटा
सेंचुरियन (वार्ता) , गुरुवार, 14 मई 2009 (10:52 IST)
दक्षिण अफ्रीका में अपनी टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ लगभग एक महीने से जमी बैठीं प्रीति जिंटा को अपने देश, परिवार, दोस्तों और खासकर गोलगप्पों की बहुत याद आ रही है।

प्रीति ने मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपनी टीम के मैच के दौरान कहा कि हमें यहाँ रहते हुए एक महीने का लंबा समय हो गया है। मैं भारत को मिस करती हूँ। अपने परिवार को मिस करती हूँ और खासकर मुझे गोलगप्पों की बहुत याद आ रही है।

अपनी टीम के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि मेरा काम खिलाड़ियों को समर्थन देना है और उनका उत्साह बढ़ाना है। खेलना खिलाड़ियों का काम है और उन्हें देखना कोच का। प्रीति ने साथ ही उम्मीद जताई कि उनकी टीम सेमीफाइनल में भी पहुँचेगी और खिताब भी जीतेगी। उन्होंने कहा कि यदि उनकी टीम खिताब जीतती है तो वे एक पैर पर भाँगड़ा करेंगी।

आईपीएल टू को दक्षिण अफ्रीका में मिल रहे भरपूर समर्थन से उत्साहित प्रीति ने कहा कि यह देखकर बहुत अच्छा लग रहा है कि दर्शक यहाँ इन मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में आ रहे हैं। रात्रि मैचों में तो भीड़ जुट ही रही है, लेकिन दिन के मैचों में कामकाज के समय के बावजूद काफी लोग आ रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आईपीएल टू की सफलता का सारा श्रेय इसके कमिश्नर ललित मोदी को जाता है जिनके पास एक बेहतरीन दिमाग है।

इंडियंस ने चुकाया बदला: किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ डरबन में अपने पिछले मैच में मुंबई इंडियंस को 120 रन का ही लक्ष्य मिला था लेकिन वह इसे हासिल नहीं कर पाई थी और तीन रन से हार गई थी।

सेंचुरियन में अपने दूसरे मुकाबले में भी मुंबई इंडियंस को 120 रन का ही लक्ष्य मिला, जिसे इस बार उसने मात्र दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। मुंबई की टीम इस जीत के साथ चौथे स्थान पर पहुँच गई जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम सातवें स्थान पर खिसक गई।

कंजूसी पर एक लाख रुपए: छप्पर फाडकर पैसा मिलते तो बहुत सुना है लेकिन कंजूसी दिखाकर धन कमाना विरले ही कर पाते हैं। ऐसे ही एक धुरंधर हैं मुंबई इंडियंस के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जिन्होंने अपनी कंजूसी भरी गेंदबाजी से एक लाख रुपए जीत लिए।

दरअसल किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में हरभजन ने चार ओवर में मात्र नौ रन देकर एक विकेट हासिल किया और इस कंजूसी का इनाम उन्हें 'मैन ऑफ द मैच' के एक लाख रुपए के रूप में मिला। हरभजन अपनी गेंदबाजी से बहुत खुश नजर आए और उन्होंने कहा कि धुरंधर बल्लेबाजों को रोकना उनके लिए एक बडी उपलब्धि है।

श्रीसंथ पिटे और ली मुस्कराए: किंग्स इलेवन पंजाब के दो तेज गेंदबाजों शांतकुमारन श्रीसंथ और ब्रेट ली के लिए कल मिलाजुला दिन रहा। मुंबई इंडियंस के कैरेबियाई बल्लेबाज डवेन ब्रावो इन दोनों गेंदबाजों के लिए आकर्षण का केन्द्र रहे।

ब्रावो ने श्रीसंथ के एक ओवर में दो छक्के और दो चौके उडाते हुए 21 रन बटोरकर इस डांसिंग गेंदबाज को धो डाला, लेकिन जब ली की बारी आई तो इस ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज की एक गेंद ब्रावो के हेलमेट से टकराई और ली ने ब्रावो के नजदीक जाकर इशारों में पूछा कि क्या वह ठीक हैं। ब्रावो पर इसका वैसे कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने कुल नाबाद 70 रन ठोंकते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi