मैन ऑफ द मैच रोहित शर्मा की अंतिम ओवर में शानदार बल्लेबाजी से डेक्कन चार्जर्स ने शनिवार को यहाँ इंडियन प्रीमियर लीग के रोमांचक ट्वेंटी-20 मुकाबले में अंतिम गेंद में कोलकाता नाइटराइडर्स को छह विकेट से हराकर सेमीफाइनल का स्थान रिजर्व रखने की ओर कदम बढ़ाए।
डेक्कन चार्जर्स के कप्तान एडम गिलक्रिस्ट ने टॉस जीतकर कोलकाता नाइटराइडर्स को बल्लेबाजी का न्योता दिया, जिसने ब्रैड हाज के 48 और डेविड हस्सी के 43 रन की मदद से पाँच विकेट गँवाकर 160 रन बनाए। इस लक्ष्य के जवाब में डेक्कन चार्जर्स ने अंतिम ओवर में 26 रन जुटाकर चार विकेट पर 166 रन जमाकर जीत दर्ज की।
डेक्कन चार्जर्स इस जीत से 12 मैचों में 14 अंक हासिल कर तीसरे स्थान पर पहुँच गई। उसने अभी तक सात मैच में जीत दर्ज की है, वहीं शाहरुख खान की कोलकाता नाइटराइडर्स की हार का सिलसिला बरकरार है, जिससे वह 12 मैचों में तीन अंक से अंतिम स्थान पर कायम है।
कप्तान गिलक्रिस्ट की 31 गेंद में 43 रन की पारी ने डेक्कन चार्जर्स को अच्छी शुरुआत दिलायी, लेकिन हैदराबाद की बल्लेबाजी बीच में काफी धीमी हो गई, लेकिन रोहित शर्मा के 13 गेंद में 32 रन ने उसकी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अंतिम चार गेंद में डेक्कन को 14 रन की जरूरत थी। रोहित ने मशरफी मुर्तजा पर चौका जड़ा और फिर छक्का जड़कर मैच हैदराबाद के नाम किया। टी. सुमन ने 31, हर्शल गिब्स ने 28 और एंड्रयू साइमंड्स ने 18 रन का योगदान दिया।
इससे पहले डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में चार विकेट गँवाकर 160 रन बनाए। रेयान हैरिस ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाए, जबकि एंड्रयू साइमंड्स और रोहित शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया।
सौरव गांगुली ने 33 और कप्तान ब्रैंडन मैकुलम ने 20 रन का योगदान दिया। गांगुली और हाज ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 62 गेंद में 58 रन की भागीदारी निभायी।
हॉज ने अपनी पारी में 41 गेंद का सामना करते हुए पाँच चौके जड़े, जबकि हस्सी ने धुआँधार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में चार छक्के और दो चौके जमाते हुए 43 रन बनाए।
धीमी शुरुआत के बावजूद कोलकाता नाइटराइडर्स ने अंत में हस्सी और वृद्धिमान साहा (सात) ने चौथे विकेट के लिए नौ गेंद में 35 रन जोड़कर टीम का स्कोर बढ़ाया।