Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

प्रदर्शन का उम्र से कोई सरोकार नहीं:सचिन

हमें फॉलो करें प्रदर्शन का उम्र से कोई सरोकार नहीं:सचिन
डरबन (भाषा) , बुधवार, 29 अप्रैल 2009 (19:06 IST)
चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर का कहना है कि ट्वेंटी20 को सिर्फ युवाओं का खेल कहने वाले क्रिकेट के बारे में ज्यादा नहीं जानते क्योंकि खेल के इस प्रारूप में खिलाड़ी के प्रदर्शन का उम्र से कोई सरोकार नहीं है।

तेंडुलकर ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर कहा मैं नहीं जानता कि कौन इसे युवाओं का खेल कहता है। उसे क्रिकेट के बारे में कुछ पता नहीं है। इसमें यह बात कोई मायने नहीं रखते कि आप युवा हैं या उम्रदराज। यह क्रिकेटर का खेल है।

मुंबई इंडियंस के इस 36 वर्षीय कप्तान ने बेहतरीन फॉर्म का प्रदर्शन करते हुए तीन मैचों में 80 की अधिक की औसत से 163 रन बनाए हैं। वह आईपीएल टू में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे स्थान पर है।

तेंडुलकर ने कहा कि श्रीलंका के सनथ जयसूर्या के साथ पारी की शुरुआत करना शानदार अनुभव रहा है। पिछले साल भी मैंने उनके साथ बल्लेबाजी का पूरा मजा लिया था। उनके हाथ और आँखों के बीच जबर्दस्त तालमेल है और उनका फुटवर्क कमाल का है। वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर में से हैं।

उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य टूर्नामेंट में शतक जमाना नहीं बल्कि टीम की जीत सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा मैं शतक के लिए नहीं खेल रहा। मैं टीम के लिए खेल रहा हूँ। यदि शतक बनता है तो और अच्छा लेकिन वह लक्ष्य नहीं है।

तेंडुलकर ने कहा कि जब तक मैं टीम के लिए अच्छा खेल रहा हूँ, मेरे लिए वही मायने रखता है। यदि मेरी पारी से हम अच्छा स्कोर बनाते हैं तो मेरे लिए उससे ज्यादा खुशी की बात नहीं होगी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi