Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फ्लिन्टॉफ की मौजूदगी से सकारात्मक प्रभाव

हमें फॉलो करें फ्लिन्टॉफ की मौजूदगी से सकारात्मक प्रभाव
डरबन (भाषा) , सोमवार, 27 अप्रैल 2009 (10:22 IST)
एंड्रयू फ्लिन्टॉफ भले ही 15.5 लाख डॉलर की नीलामी राशि के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए हों और इंग्लैंड के इस स्टार ऑलराउंडर को चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग से बाहर होने पर बाध्य होना पड़ा हो लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स को कोच स्टीफन फ्लेमिंग के अनुसार उनकी मौजूदगी से टीम पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा।

फ्लेमिंग ने कहा कि फ्लिन्टॉफ दूसरे मैच में हमारे लिए काफी बढ़िया गेंदबाजी की, लेकिन दिन एबी डिविलियर्स के नाम रहा। फ्लिन्टॉफ हमारे लिये सकारात्मक प्रभाव देने वाला भी रहे हैं। अच्छे और बुरे दिन के बीच इससे साफ अंतर दिखता है।

फ्लिन्टॉफ को घुटने में लगी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा, जिसकी सर्जरी करानी पड़ेगी। इंग्लैंड के अपने साथी केविन पीटरसन के साथ आईपीएल के सबसे महँगे ऑलराउंडर फ्लिन्टॉफ टीम के साथ अपने संक्षिप्त कार्यकाल में टूर्नामेंट से पहले की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके, लेकिन फ्लेमिंग को इससे कोई शिकायत नहीं है।

उन्होंने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट से कहा हम इससे प्रभावित नहीं होंगे। मैंने अब तक जो खिलाड़ी देखे हैं, उनमें से फ्लिन्टॉफ महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में से एक हैं, इसलिये इसमें कोई चिंता नहीं है।

फ्लेमिंग को इससे पहले कोचिंग का कोई अनुभव नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपने नए पद से तालमेल बिठा चुके हैं। हालाँकि बतौर कोच चुनौतियाँ काफी अलग होती है लेकिन उन्हें इसमें कोई कठिनाई नहीं हुई।

उन्होंने कहा यह बदलाव काफी अलग नहीं रहा है क्योंकि यदि कोई खिलाड़ी घायल हो जाता है या फार्म में नहीं है तो अब भी मैंने खुद मैदान में उतरने का विकल्प खुला रखा है। मेरा मैदान पर उतरने का विकल्प बचा है, इसलिये कोचिंग का पहलू भी बढ़िया है।

फ्लेमिंग ने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूँ कि मेरी मदद के लिए अच्छा टीम प्रबंधन मौजूद है। जहाँ तक अभ्यास और कौशल की बात है तो मुझे पूरा भरोसा है कि मैं उन्हें यह मुहैया कराने के लिए मौजूद हूँ।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi